Last Updated:December 15, 2025, 23:43 IST
देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने पुणे और पिंपरी-चिंचवड नगर निगम चुनाव अलग-अलग लड़ने का फैसला किया है. (फाइल फोटो)पुणे/अभिजीत पोते. पुणे और पिंपरी-चिंचवड नगर निगम चुनाव को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलों पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विराम लगा दिया है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) इन दोनों नगर निगमों में गठबंधन नहीं करेंगे, बल्कि अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि सभी दल एक साथ चुनाव लड़ते हैं, तो इसका फायदा विरोधियों को हो सकता है, इसलिए यहां ‘मैत्रीपूर्ण मुकाबला’ होगा.
सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने दोपहर चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य की 29 नगरपालिकाओं और नगर निगमों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की. इसके तहत 15 जनवरी 2026 को मतदान होगा. कई वर्षों बाद नगर निकाय चुनाव होने जा रहे हैं, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इनमें पुणे और पिंपरी-चिंचवड नगर निगम चुनाव भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गए हैं.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुणे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 2017 के नगर निगम चुनावों में पुणे और पिंपरी-चिंचवड में अजित पवार को बड़ा झटका लगा था. अब 2026 में उनके सामने राजनीतिक वापसी की बड़ी चुनौती है. दूसरी ओर, भाजपा अपने विकास कार्यों और शासन की उपलब्धियों के आधार पर जनता का भरोसा जीतने का दावा कर रही है.
फडणवीस ने कहा, “मुझे खुशी है कि लंबे समय बाद महाराष्ट्र में सभी नगर निगमों के चुनाव हो रहे हैं. हमारी सरकार ने बीते वर्षों में कई विकास कार्य किए हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि उसका असर चुनाव नतीजों में दिखाई देगा.” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य के कुछ हिस्सों में भाजपा-शिवसेना की युति होगी, कहीं भाजपा-शिवसेना-राष्ट्रवादी का गठबंधन बनेगा, लेकिन पुणे और पिंपरी-चिंचवड में भाजपा और अजित पवार गुट आमने-सामने होंगे.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि शिवसेना ज्यादातर जगहों पर भाजपा के साथ है, लेकिन पुणे और पिंपरी-चिंचवड में राष्ट्रवादी कांग्रेस भी मजबूत स्थिति में है. ऐसे में अगर सभी दल एक साथ मैदान में उतरते हैं, तो विपक्ष को फायदा मिल सकता है. इसी कारण यहां अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है, जिसे उन्होंने ‘मैत्रीपूर्ण मुकाबला’ बताया.
भाजपा में नए नेताओं के शामिल होने के सवाल पर फडणवीस ने कहा कि पार्टी में आने वालों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन किसे पार्टी में शामिल करना है और किसे नहीं, इसका फैसला पार्टी अध्यक्ष करेंगे. मुंबई महानगरपालिका चुनाव को लेकर उन्होंने भरोसा जताया कि चाहे ठाकरे बंधु साथ आएं या नहीं, मुंबई की जनता भाजपा के साथ खड़ी रहेगी. उन्होंने दावा किया कि इस बार मुंबई महानगरपालिका पर भाजपा की जीत तय है.
कुल मिलाकर, महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों की घोषणा के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. खासतौर पर पुणे और पिंपरी-चिंचवड में भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस के बीच होने वाला सीधा मुकाबला राज्य की राजनीति की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकता है.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
Pune,Maharashtra
First Published :
December 15, 2025, 23:35 IST

11 hours ago
