Last Updated:November 09, 2025, 22:48 IST
BJP Vs Congress on Vote Chori: मुंबई यूथ कांग्रेस अध्यक्ष जीनत शबरीन ने कहा कि अगर ‘वोट चोरी’ नहीं रुकी, तो चुनाव आयोग का घेराव किया जाएगा. बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर हिंसा भड़काने और संवैधानिक संस्थाओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने हाल ही में हरियाणा चुनाव में 25 लाख वोट चोरी का दावा किया था.
मुंबई यूथ कांग्रेस नेता जीनत शबरीन ने चुनाव आयोग के घेराव की धमकी दी. (फोटो X)नई दिल्ली: कांग्रेस के नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के “वोट चोरी” दावे के बाद अब विवाद और गहराता जा रहा है. उन्होंने कई राज्यों में वोट चोरी के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. हालांकि चुनाव आयोग ने उनका जवाब भी दिया है. लेकिन अब राहुल गांधी के वोट चोरी के दावे के बीच कांग्रेस और बीजेपी में सियासी खींचतान शुरू हो गई है. मुंबई यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष जीनत शबरीन ने चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चेतावनी दी है कि अगर “वोट चोरी नहीं रुकी” तो यूथ कांग्रेस चुनाव आयोग (ECI) के दफ्तर का घेराव करेगी.
उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सियासी तूफान खड़ा हो गया. बीजेपी ने कांग्रेस पर “हिंसा भड़काने” और “संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करने” का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तीखा हमला हुए कहा कि “यह वोट चोरी नहीं, बल्कि दंगा खोरी की सोच है.”
अगर वोट चोरी बंद नहीं हुई तो युवा कांग्रेस चुप नहीं बैठनेवाले, हम चुनाव आयोग को घेराव करेंगे, और यह चेतावनी ही समझ लें।
वोट चोरी’ के खिलाफ यूथ कांग्रेस का ऐलान
मुंबई यूथ कांग्रेस प्रमुख जीनत शबरीन ने कहा, “हमने लोकल ट्रेन, मेट्रो और सब्ज़ी मंडियों में जाकर जागरूकता फैलाई है. अगर वोट चोरी नहीं रुकी, तो हम चुनाव आयोग का घेराव करेंगे. यह चेतावनी है.” उनकी इस टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया. एक अन्य कांग्रेस समर्थक ने तो EC दफ्तर को “आग लगाने” जैसी उकसाऊ टिप्पणी कर दी, जिस पर बीजेपी नेताओं ने नाराज़गी जताई.
BJP का पलटवार – ‘यह है इमरजेंसी माइंडसेट’
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “कांग्रेस हिंसा को बढ़ावा दे रही है. यह दिखाता है कि ‘वोट चोरी’ बहाना है, असली मकसद संवैधानिक संस्थाओं को डराना है.” उन्होंने आगे कहा, “यह ECI नहीं, बल्कि EMI है- Emergency Mindset of Indira’s Grandson. राहुल गांधी को लगता है कि जब वे चुनाव हारते हैं तो संविधान को ‘परिवार तंत्र’ के आगे झुकना चाहिए.”
The true intent of Congress is exposed
This is not about vote chori but
Danga khori
D for distort
D for disinformation
D for deficit of trust
D for danga
“अगर वोट चोरी बंद नहीं हुई तो युवा कांग्रेस चुप नहीं बैठनेवाले, हम चुनाव आयोग को घेराव करेंगे, और यह चेतावनी ही समझ… pic.twitter.com/snSK9Ntc2E
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) November 9, 2025
राहुल गांधी का ‘H-बम’ और 25 लाख वोट का दावा
दरअसल, पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में “25 लाख वोट चोरी” का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि “हरियाणा के 2 करोड़ वोटरों में से 12.5% फेक हैं. यानी हर आठवां वोट नकली.” राहुल ने इसे अपना ‘H-बम’ करार दिया था. उन्होंने दावा किया था कि कई बूथों पर एक ही महिला की फोटो बार-बार इस्तेमाल की गई, और उस तस्वीर की मॉडल ब्राजील की इन्फ्लुएंसर लरिसा ने खुद सोशल मीडिया पर हैरानी जताई कि उसका चेहरा भारतीय चुनावों में कैसे इस्तेमाल हो रहा है.
विवाद अब सियासी मोड़ पर
अब जब यूथ कांग्रेस की नेता ने “घेराव” की धमकी दी है, तो बीजेपी ने इसे राहुल गांधी की राजनीति से जोड़ दिया है. राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि यह बयान कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ा कर सकता है, क्योंकि मामला सीधे चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था से जुड़ा है. फिलहाल चुनाव आयोग ने इस विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 09, 2025, 22:45 IST

3 hours ago
