BSF को चकमा देकर भारत घुसे दो युवक, आधी रात को हुआ वैसा ही जैसा डर था

4 hours ago

Last Updated:November 09, 2025, 21:54 IST

Malda News: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में पुलिस ने दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा है. दोनों युवक BSF को चकमा देकर भारत में दाखिल हुए थे और देवनापुर इलाके में छिपे हुए थे. पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल, सिम कार्ड और 930 बांग्लादेशी टका बरामद किए हैं. अब दोनों से पूछताछ जारी है कि वे किस मकसद से भारत आए थे.

BSF को चकमा देकर भारत घुसे दो युवक, आधी रात को हुआ वैसा ही जैसा डर थामालदा जिले में दो बांग्लादेशी युवक BSF की नजरों से बचकर भारत में घुसे. (फाइल फोटो)

न्यूज18 बंगाली
कोलकाता:
बॉर्डर पर चौकसी के बावजूद दो बांग्लादेशी युवक चोरी-छिपे भारतीय सीमा में घुसने में कामयाब हो गए थे. उन्होंने सोचा था कि रात का अंधेरा उनके लिए ढाल बन जाएगा, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. बीएसएफ (BSF) की नजरों से बचकर अंदर आए ये युवक आधी रात को पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

घटना पश्चिम बंगाल के मालदा जिले की है. वैष्णवनगर थाने की कुंभीरा चौकी पुलिस ने शनिवार रात गश्त के दौरान देवनापुर बाबू हाजीटोला इलाके से दोनों बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि वे कई दिन पहले अवैध रूप से सीमा पार करके भारत में दाखिल हुए थे.

कुंभीरा चौकी की छापेमारी में दोनों धराए

पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए दोनों युवकों के नाम मोहम्मद मोमिन (29) और ताजेल हुसैन (22) हैं. ये दोनों बांग्लादेश के चपैनवाबगंज जिले के शिबगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. शनिवार देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ संदिग्ध लोग छिपे हुए हैं. इसके बाद कुंभीरा चौकी की टीम ने एक घर में छापेमारी की और दोनों को वहीं से गिरफ्तार कर लिया.

मोबाइल, सिम कार्ड और नकदी बरामद

पुलिस ने दोनों के पास से दो बांग्लादेशी सिम कार्ड, दो मोबाइल फोन, और 930 बांग्लादेशी टका बरामद किए हैं. शुरुआती पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे कुछ दिन पहले गुप्त रास्तों से भारत में दाखिल हुए थे. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि वे किस मकसद से आए थे- किसी गिरोह के इशारे पर या सिर्फ काम की तलाश में.

पुलिस जांच में जुटी, खुफिया एजेंसियां अलर्ट

वैष्णवनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों से गहन पूछताछ जारी है. स्थानीय खुफिया विभाग और बीएसएफ को भी इस संबंध में सूचना दी गई है. सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या इन युवकों का किसी तस्करी नेटवर्क या सीमापार गैंग से संबंध है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में सीमा सुरक्षा बल सीमावर्ती इलाके में अतिरिक्त निगरानी बढ़ा सकता है ताकि इस तरह की घुसपैठ की कोशिशों को रोका जा सके.

सुरक्षा एजेंसियों के लिए चेतावनी

इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि कैसे लगातार सख्त निगरानी के बावजूद घुसपैठिए सीमा पार करने में सफल हो रहे हैं. सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि सीमा पर कई जगह नदी और खेतों के बीच बने रास्ते ऐसे हैं जहां रात के वक्त निगरानी मुश्किल होती है, और इसी का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिशें जारी रहती हैं.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 09, 2025, 21:52 IST

homenation

BSF को चकमा देकर भारत घुसे दो युवक, आधी रात को हुआ वैसा ही जैसा डर था

Read Full Article at Source