Last Updated:March 05, 2025, 11:37 IST
तमिलनाडु में मार्च से भीषण गर्मी शुरू हो गई है और अगले कुछ दिनों में तापमान 36-40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आईएमडी ने चेतावनी दी है और स्वास्थ्य एडवाइजरी जारी की है.

आसमान से अब आग बरसने वाली है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है.
हाइलाइट्स
तमिलनाडु में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी.तापमान 36-40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.स्वास्थ्य एडवाइजरी में हाइड्रेटेड रहने की सलाह.चेन्नई: देश में मौसम का अलग-अलग रंग में रंगा है. कहीं बारिश हो रही है तो कहीं गर्मी तो कहीं अब भी सर्दी ही है. हर जगह के हिसाब से मौसम अपने तेवर बदल रहा है. दिल्ली में अभी हल्की सर्दी है. जबकि कई राज्यों में भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है. भले ही यूपी-बिहार और दिल्ली-एनसीआर में अभी गर्मी नहीं सता रही. मगर तमिलनाडु में गर्मी ने मार्च से ही सताना शुरू कर दिया है. तुर्रा यह कि अगले कुछ दिनों में और भी भयंकर गर्मी पड़ेगी.
दरअसल, आईएमडी यानी मौसम विभाग ने तमिलनाडु में अगले कुछ दिनों के लिए भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के अनुसार, तमिलनाडु के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों में भीषण गर्मी पड़ेगी. भले ही अभी गर्मी में दो महीने का समय बाकी है, लेकिन चेन्नई के उपनगरों और अन्य क्षेत्रों में दिन के तापमान में तेजी से वृद्धि होने की उम्मीद है.
आरएमसी के अनुसार, बुधवार को पूरे राज्य में अधिकतम तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं. इसके अलावा, राज्य के पश्चिमी आंतरिक और उत्तरी हिस्सों में दोपहर में गर्मी की स्थिति रहने की संभावना है. इस दौरान तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. साथ ही, चेन्नई के पश्चिमी उपनगरों में अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जो 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाएगा.
हालांकि, बढ़ते तापमान के बावजूद तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में अगले सप्ताह बारिश हो सकती है. 7 मार्च से 13 मार्च तक अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहने की उम्मीद है, जो 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. न्यूनतम तापमान में भी मामूली वृद्धि हो सकती है. खासतौर पर तटीय और आसपास के जिलों के तापमान में थोड़ा इजाफा होगा. इस बीच, लोक स्वास्थ्य और निवारक चिकित्सा निदेशालय ने आरएमसी की चेतावनी के मद्देनजर एक स्वास्थ्य एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने लोगों से हाइड्रेटेड रहने और घर के बने पेय पदार्थ जैसे नींबू पानी, छाछ, लस्सी और चुटकी भर नमक के साथ फलों के रस, पानी से भरपूर फल और सब्जियों का सेवन करने की अपील की है.
उन्होंने लोगों को हवादार और ठंडे क्षेत्रों में घर के अंदर रहने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि दिन के दौरान गर्मी को रोकने के लिए खिड़कियां और पर्दों को बंद रखें और रात में वेंटिलेशन के लिए उन्हें खोल दें. साथ ही, इस दौरान धूप, शराब, कैफीन युक्त पेय, कार्बोनेटेड पेय, उच्च प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थ और बासी भोजन से बचना चाहिए.
यह भी चेतावनी दी गई है कि बच्चों या पालतू जानवरों को पार्क किए गए वाहनों के अंदर न छोड़ें, क्योंकि अंदर का तापमान खतरनाक रूप से बढ़ सकता है. उन्होंने शिशुओं, छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और हृदय रोग या पहले से मौजूद बीमारियों वाले व्यक्तियों के लिए अतिरिक्त सावधानियों पर जोर दिया है. इसके अलावा, कामगारों को सलाह दी है कि वे धूप में कम निकलें, बाहर जाने से बचें, छायादार क्षेत्रों में बार-बार ब्रेक लें और हर 20 मिनट में पानी पिएं। लोगों को सलाह दी है कि वे दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बाहर न निकलें और चक्कर आने, सिरदर्द या गर्मी के तनाव के लक्षणों का अनुभव होने पर डॉक्टर से संपर्क करें.
First Published :
March 05, 2025, 11:37 IST