वाड्रा के बयान पर प्रियंका बनाम राहुल की बहस तेज, उपेंद्र कुशवाहा ने उठाए सवाल

1 hour ago

Last Updated:December 24, 2025, 17:57 IST

Priyanka Gandhi political future: कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर सियासी हलचल एक बार फिर तेज हो गई है. प्रियंका गांधी के राजनीतिक भविष्य पर रॉबर्ट वाड्रा के बयान ने न सिर्फ कांग्रेस के अंदर चर्चा छेड़ दी है, बल्कि विपक्षी दलों को भी हमला करने का मौका दे दिया है. बीजेपी के बाद अब राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने भी राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस की संभावनाओं पर तीखा तंज कसा है.

वाड्रा के बयान पर प्रियंका बनाम राहुल की बहस तेज, उपेंद्र कुशवाहा ने उठाए सवालरॉबर्ट वाड्रा के प्रियंका गांधी पर बयान से कांग्रेस नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा तेज, उपेंद्र कुशवाहा ने राहुल गांधी की क्षमता पर सवाल उठाए.

पटना. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रियंका गांधी का राजनीतिक भविष्य उज्ज्वल है और लोग उनकी प्रशंसा करते हैं. समय आने पर उन्हें बड़ी भूमिका मिलना अनिवार्य है, क्योंकि हर जगह से ऐसी मांगें आ रही हैं. जानकारों की नजर में वाड्रा का इशारा कांग्रेस अध्यक्ष पद की ओर भी हो सकता है. वाड्रा ने खुद को राजनीति में आने की संभावना भी जताई, लेकिन मुख्य फोकस प्रियंका पर रहा. अब वाड्रा के इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा तेज हो गई है, जबकि बीजेपी ने इसे राहुल गांधी में विश्वास की कमी का संकेत बताया. इस पर अब राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने भी प्रतिक्रिया दी है और राहुल गांधी के नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठा दिए हैं.

सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा ने प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री के लिए उपयुक्त बताया है, उनके बयान से स्पष्ट है कि राहुल जी के नेतृत्व पर अब कांग्रेस को भरोसा नहीं है, इसलिए प्रियंका गांधी की बात आ रही है. लेकिन प्रियंका गांधी के लिए कोई कह रहा है कि वह दिन दूर नहीं, दिन बहुत दूर है. कांग्रेस पार्टी के लिए प्रियंका गांधी हो या राहुल गांधी, अभी दूर-दूर तक वर्षों तक इस बात की कोई आशंका नहीं है कि कांग्रेस पार्टी का कोई नेता देश में प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंच पाएंगे. अभी आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार हैं और आगे भी चलेगी.

राहुल गांधी की विदेश में आलोचना

राहुल गांधी बर्लिन में देश के संस्थानों पर सवाल खड़े कर रहे हैं, इसको लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा राहुल गांधी को कब बात समझ में आएगी. पहली बार नहीं कई बार नहीं, इससे पहले भी विदेश में जाकर अपने देश के सिस्टम के बारे में आलोचना करते हैं. देश की बात देश में की जानी चाहिए, विदेश में जाकर नहीं बोलना चाहिए. वह जो कुछ भी बोले आपत्तिजनक है. जो विषय है ही नहीं उसे लोग उठा रहे हैं. फिर बिहार की जनता ने तमाचा दिखा दिया.

मांझी की राज्यसभा सीट पर टिप्पणी

मांझी ने कहा है कि राज्यसभा सीट नहीं मिलेगा तो एनडीए छोड़ देंगे, इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह एनडीए के अंदर का मामला है. ऐसे विषयों पर हमने बार-बार कहा है कि हम चर्चा करेंगे तो एनडीए के अंदर करेंगे, सार्वजनिक मंच से ऐसे मामलों पर चर्चा नहीं कर सकते. आरजेडी दावा कर रही है कि जदयू के विधायक टूटने वाले हैं. उसके दावा का कोई मतलब नहीं है. आज की तारीख में जदयू सत्ता की पार्टी है. जनता ने आशीर्वाद देकर बताया है. आरजेडी अपने कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए बोल रही है. खरमास के बाद खेला होने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं होने वाली है, यह सब फालतू की बातें हैं.

About the Author

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

First Published :

December 24, 2025, 17:57 IST

homebihar

वाड्रा के बयान पर प्रियंका बनाम राहुल की बहस तेज, उपेंद्र कुशवाहा ने उठाए सवाल

Read Full Article at Source