Last Updated:December 08, 2025, 10:26 IST
डेढ़ दशक पहले एक समय था जब भारतीय राजनीति में सिर्फ सत्ता की नहीं, बल्कि विकास मॉडल की भी चर्चा होती थी. जहां एक ओर गुजरात मॉडल के दम पर नरेंद्र मोदी का राष्ट्रीय कद बढ़ रहा था, वहीं दूसरी ओर बिहार में नीतीश कुमार का सुशासन मॉडल देश और दुनिया में चर्चा का विषय बन चुका था. इसी दौर में पहली बार ऐसा हुआ कि कोई भारतीय मुख्यमंत्री पाकिस्तान में विकास और शासन के प्रतीक के रूप में चर्चा में आया-और वह नेता थे नीतीश कुमार!
बिहार मॉडल की गूंज पाकिस्तान तक, नीतीश कुमार के सुशासन की कहानी.पटना. एक दौर था जब देश में गुजरात मॉडल की चर्चा हुआ करती थी. तब गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी थे और इसी मॉडल के आधार पर उनकी छवि गढ़ती गई और बढ़ती गई. बाद में यह इमेज इतना व्यापक होता चला गया कि वह देश के प्रधानमंत्री बने और आज विश्व से सबसे लोकप्रिय नेताओं में भी सबसे अव्वल हैं. जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे तब उसी दौर में बिहार मॉडल की भी खूब चर्चा होती थी. 2005 के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सुशासन का मॉडल स्टेट बनकर उभरा था. उनके किए प्रशासनिक सुधार, राज्य की बेहतर कानून व्यवस्था, सामाजिक-राजनीतिक जीवन में महिलाओं की भागीदारी और आर्थिक वृद्धि का उनका मॉडल खूब चर्चा में था. इसके साथ ही कृषि जैसे क्षेत्र में विकास की लंबी लगाई थी और विकास दर में बिहार लगातार कई वर्षों तक अव्वल आता रहा था. आज जब बिहार में ‘विकास मॉडल’ को लेकर चलने वाले नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के सीएम बने हैं तो कहानी उस दौर की भी जानिए जब बिहार में नीतीश के सुशासन के 7 वर्ष हो गए तो इसकी गूंज पाकिस्तान में भी सुनाई पड़ रही थी.
स्वागत में उत्साह, राजनीति से परे उम्मीदें
8 नवंबर 2012 को जब बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पाकिस्तान पहुंचे तो उनका स्वागत केवल एक औपचारिक दौरे की तरह नहीं हुआ, बल्कि उस नेता की तरह हुआ जिसने गरीबी, अपराध और पिछड़ेपन से लड़कर एक राज्य की दिशा बदल दी थी. कराची एयरपोर्ट पर लगे पोस्टरों में लिखा था-“Welcome Nitish Kumar – Architect of Bihar’s Growth.” यह सिर्फ स्वागत नहीं, बल्कि एक संकेत था कि भारत की राजनीति सीमाओं के पार चर्चा और उत्सुकता पैदा कर रही थी. कुछ जगहों पर तो उनसे ‘शासन का फॉर्मूला’ मांगने वाले नारे भी दिखाई दिए. यह वह दौर था जब पाकिस्तानी मीडिया लगातार पूछ रही थी- “Bihar Model आखिर है क्या?”
नीतीश कुमार, बिहार मॉडल और पाकिस्तान यात्रा की कहानी, जहां सुशासन और विकास की गूंज सीमा पार भी सुनाई दी.
इमरान खान से मुलाकात: चाय पर विकास का फॉर्मूला
इस यात्रा का सबसे चर्चित पल था इमरान खान से अनौपचारिक मुलाकात. दोनों की बातचीत किसी औपचारिक प्रोटोकॉल की तरह नहीं बल्कि दो राजनेताओं की रणनीतिक कॉफी-कन्वरसेशन जैसी थी. तब इमरान ने नीतीश से कहा था, आपने गरीब राज्य को विकास की रफ्तार दी है, यह पाकिस्तान के लिए प्रेरक है. इमरान खान का यह बयान भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के अखबारों की सुर्खी बना.
इतिहास, संस्कृति और भावनाओं का पुल
दौरे के दौरान नीतीश कुमार मोहनजोदड़ो, टैक्सिला, गुरुद्वारा डेरा साहिब और डेटा दरबार भी गए. लाहौर में एक स्थानीय बुजुर्ग ने उन्हें गले लगाते हुए कहा, आप भारत से नहीं, पटना से आए हैं -हमारा साझा इतिहास वहीं से शुरू होता है. यानी यह दौरा कहीं न कहीं राजनीतिक सीमाओं से ऊपर एक सांस्कृतिक जुड़ाव की कहानी भी बन गया था.
राजनीति से व्यापार तक, बिहार मॉडल पर चर्चा
कराची और इस्लामाबाद में व्यापारिक समूहों और सांसदों के साथ बैठकों में सवालों की बौछार थी- कैसे बिहार में अपराध घटा? कैसे महिलाओं को 50% आरक्षण मिला? कैसे सड़क और शिक्षा सुधार एक साथ चले? नीतीश ने जवाब में कहा- सुशासन ही विकास का मुख्य इंजन है.
2012 में बिहार के CM नीतीश कुमार ने पाकिस्तान दौरे के दौरान सिंध प्रांत के गवर्नर डॉ. इशरत उल एबाद खान से बात की थी.
गुड गवर्नेंस इज द रियल इंजन ऑफ डेवलपमेंट
नीतीश ने सिंध और पंजाब के नेताओं को बिहार की ग्रोथ स्टोरी सुनाई. उन्होंने कहा, अच्छा शासन ही प्रगति का मंत्र है. कराची में एक इंटरएक्टिव सेशन में संसदीय सदस्यों ने सवाल पूछे और नीतीश ने बिहार के हस्तशिल्प, कृषि और आईटी को पाक बाजार से जोड़ने पर जोर दिया. नीतीश कुमार की स्पीच से पाकिस्तानी व्यापारी प्रभावित हुए.
यह सिर्फ राजनीतिक यात्रा नहीं थी
8 नवंबर 2012 शुरू हुआ दौरा 16 नवंबर को खत्म हुआ. पंजाब वाघा बॉर्डर लौटते समय नीतीश बोले- ये यात्रा सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि मानवीय अनुभव थी. यह यात्रा सफल रही, पाकिस्तान की मेजबानी अविस्मरणीय थी. जानकारों की नजर में नीतीश कुमार के इस दौरे ने दोनों देशों में एक दुर्लभ दृश्य पैदा किया, जहां एक भारतीय नेता सीमा पार सम्मान और लोकप्रियता के प्रतीक बने.
About the Author
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
First Published :
December 08, 2025, 10:26 IST

1 hour ago
