नई दिल्ली (Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna). गौरव खन्ना टीवी जगत के चर्चित चेहरे हैं. उन्होंने शांत स्वभाव और दमदार गेमप्ले से ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी जीतकर लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया. इस जीत ने उन्हें रियलिटी शो का हीरो बना दिया. उन्होंने इसी साल रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया सीजन 1’ का खिताब भी अपने नाम किया था. ‘बिग बॉस 19’ में उनका सफर सूझ-बूझ, शांत स्वभाव और सधी हुई रणनीति का बेहतरीन उदाहरण रहा. शायद यह स्ट्रैटेजी उनकी एमबीए डिग्री की देन है.
अक्सर माना जाता है कि चिल्लाने और विवादों में उलझने वाला शख्स ही ‘बिग बॉस’ में जीतता है. लेकिन टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने अपने शांत और असरदार खेल से इस सोच को बदल दिया. पूरे सीजन में वह गैर-जरूरी विवादों से दूर रहे, लेकिन अपनी राय मजबूती से रखी और टास्क में अपनी छाप छोड़ी. खासकर, शो के अंतिम चरण में उन्होंने अपना गेम और मजबूत किया. उन्होंने पारिवारिक मूल्यों को काफी प्राथमिकता दी, जिसने होस्ट सलमान खान समेत सभी को प्रभावित किया.
Gaurav Khanna Bio: बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना
फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल और अन्य मजबूत कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए गौरव ने ग्रैंड फिनाले में अपनी जगह बनाई और आखिरकार ‘बिग बॉस 19’ की चमचमाती ट्रॉफी के साथ ₹50 लाख की इनामी राशि जीती. उनकी जीत साबित करती है कि कड़ी मेहनत, विनम्रता और सकारात्मक सोच से किसी भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है.
Gaurav Khanna Education: गौरव खन्ना कितने पढ़े-लिखे हैं?
गौरव खन्ना शिक्षित और उच्च योग्यता वाले अभिनेता हैं. उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले अच्छी शिक्षा हासिल की. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई कानपुर के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल से पूरी की. वह इस स्कूल के 2000 बैच के स्टूडेंट रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने पीपीएन डिग्री कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. फिर गौरव खन्ना ने मुंबई जाकर मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की डिग्री हासिल की.
Gaurav Khanna Career: मैनेजर के तौर पर शुरू किया करियर
उच्च शिक्षा पूरी करने के बाद गौरव खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत अभिनय से नहीं की थी. MBA की डिग्री लेने के बाद उन्होंने लगभग एक साल तक आईटी (IT) फर्म में मार्केटिंग मैनेजर के रूप में काम किया था. हालांकि, उनका दिल मनोरंजन जगत में बसता था. एक अनप्लांड ऑडिशन ने उनकी जिंदगी बदल दी और उन्होंने अपनी हाई-पेड जॉब छोड़कर अभिनय की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया. उन्होंने छोटे-छोटे टीवी शो में एक्टिंग करके अपनी स्किल्स निखारीं.
Gaurav Khanna TV Shows: गौरव खन्ना एक्टिंग करियर
गौरव खन्ना करीब 2 दशकों से टीवी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. उन्होंने कई लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया है. उन्होंने साल 2006 में सीरियल ‘भाभी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने भुवन सरीन का किरदार निभाया. इसके बाद उन्हें ‘मेरी डोली तेरे अंगना’ में पहली बार मुख्य किरदार (रूहान ओबेरॉय) मिला. वह ‘कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन’ और ‘ये प्यार न होगा कम’ जैसे कई शो में दिखाई दिए. उन्होंने ‘जीवन साथी’ में नील, ‘CID’ में इंस्पेक्टर कविन और ‘तेरे बिन’ में अक्षय की भूमिकाओं से भी पहचान बनाई.
Anupamaa Star Cast: अनुपमा ने बदल दी जिंदगी
गौरव खन्ना के करियर का सबसे बड़ा मोड़ तब आया, जब उन्होंने स्टार प्लस के हिट शो ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाया. इस किरदार ने उन्हें अपार शोहरत दिलाई और वह घर-घर में ‘टीवी के सुपरस्टार’ के रूप में मशहूर हो गए. साल 2025 में उन्होंने लगातार दो रियलिटी शो जीतकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. उन्हें ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का इंडियन टेली अवार्ड भी मिल चुका है.
Gaurav Khanna Net Worth: गौरव खन्ना नेट वर्थ
गौरव खन्ना टीवी इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग ₹8 करोड़ से ₹18 करोड़ के बीच अनुमानित है. उनकी आय के मुख्य सोर्स टीवी सीरियल्स, रियलिटी शो, ब्रांड एंडोर्समेंट और लाइव इवेंट्स हैं. उनके पास मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत लगभग ₹3-4 करोड़ है. उनके पास 1 ऑडी कार और 1 रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल भी है. गौरव खन्ना ने साल 2016 में अपनी गर्लफ्रेंड और टीवी अभिनेत्री आकांक्षा चमोला से शादी की (Gaurav Khanna Wife).

2 hours ago
