Last Updated:December 08, 2025, 09:15 IST
Unique Wedding : झारखंड का साहिबगंज इन दिनों इंटरनेशनल रोमांस और फिर अनोखी शादी के कारण चर्चा में है. चीन की रहने वाली खूबसूरत युवती और साहिबगंज के नवयुवक की शादी पर लोग कह रहे- भाई ने इंडिया-चाइना रिलेशन अपने लेवल पर सुधार दिया, बिना विजा के सीधे दिल में एंट्री!
साहिबगंज में भारत के चंदन और चीन की छियाओ की शादी चर्चा मेंसाहिबगंज/पवन कुमार राय. कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं. पहले मुलाकात चीन में, फिर लंदन में पढ़ाई के दौरान दोस्ती और फिर धीरे-धीरे प्यार का गाड़ी फर्स्ट गियर से डायरेक्ट लाइफटाइम कमिटमेंट मोड में पहुंच गई.चीन की छियाओ जियाओ ने ठान लिया कि प्यार अगर सच्चा है तो दूरी कोई मुद्दा नहीं., और फिर क्या- हजारों किलोमीटर उड़ान भरकर वह पहुंच गईं झारखंड के साहिबगंज, फिर देशी रीति-रिवाजों और विधि विधान के साथ चंदन की दुल्हन बन गईं. झारखंड के साहिबगंज जिले में एक अनोखी और दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी विवाह के रूप में सम्पन्न हुई जिसकी पूरे इलाके में खूब चर्चा है.
विदेशी दुल्हन, देसी दूल्हा की शादी
चीन के हैवेई प्रांत की रहने वाली छियाओ जियाओ अपने भारतीय प्रेमी चंदन सिंह के प्यार में इस कदर डूबीं कि उन्होंने हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर भारत पहुंचकर शादी करने का निर्णय लिया और यहां आकर सात फेरे भी लिए. यह शादी सिर्फ दो लोगों का मिलन नहीं, बल्कि दो संस्कृतियों का अनोखा संगम थी. खास बात यह भी रही कि चीन की छियाओ जियाओ भारतीय परंपरा और विधि-विधान में पूरे उत्साह के साथ शामिल होती रहीं, जिसे देखकर मेहमान काफी प्रभावित हुए.
साहिबगंज में हुई इंटरनेशनल शादी
बता दें कि यह अनोखा विवाह समारोह 6 दिसंबर को साहिबगंज के विनायक होटल में वैदिक रीति-रिवाजों के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ. शादी के बाद नए जोड़े को लोगों ने खूब शुभकामनाएं दीं और खुशहाल जीवन की कामना की. इन दोनों की प्रेम कहानी भी काफी रोचक है. दरअसल, चंदन सिंह और छियाओ जियाओ की प्रेम कहानी विदेश में पढ़ाई के दौरान शुरू हुई. दोनों की मुलाकात पहले चीन में और फिर लंदन में शिक्षा के दौरान हुई थी. पढ़ाई के सिलसिले में शुरू हुई दोस्ती समय के साथ गहरे रिश्ते में बदल गई. एक-दूसरे की संस्कृति और विचारों को समझते हुए दोनों ने जीवनभर साथ निभाने का फैसला किया और विवाह बंधन में बंधने की इच्छा जताई.
साहिबगंज में चंदन सिंह और चीन की छियाओ जियाओ की अनोखी शादी ने दो संस्कृतियों को जोड़ा, प्रेम कहानी की चर्चा पूरे इलाके में है.
वैदिक मंत्र, हल्दी, मेहंदी और ढोल-नगाड़ा
इसके बाद चंदन सिंह के पिता शंभू शंकर सिंह ने बेटे के इस निर्णय का सम्मान करते हुए पूरे वैदिक रीति-रिवाजों के साथ शादी का आयोजन कराया. विनायक होटल में आयोजित इस भव्य समारोह में दोनों परिवारों के सदस्य, रिश्तेदार, मित्र और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच चंदन और छियाओ जियाओ ने सात फेरे लिए और एक-दूसरे को जीवनसाथी स्वीकार किया.
विदेशी दुल्हन संग चंदन की शादी चर्चा में
दो अलग-अलग संस्कृतियों के मिलन से सजी यह शादी साहिबगंज के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही. लोगों ने नए जोड़े को आशीर्वाद देते हुए सुखद और समृद्ध वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं. शादी की तस्वीरें वायरल हैं और कमेंट सेक्शन में लोग लिख रहे हैं. साहिबगंज वाले गर्व से कह रहे हैं – हमारे यहां भी इंटरनेशनल शादी हो गई! चंदन-छियाओ की जोड़ी को देखकर हर कोई यही दुआ मांग रहा है कि इनका प्यार हमेशा ऐसा ही खिलता रहे।
About the Author
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
Location :
Sahibganj,Jharkhand
First Published :
December 08, 2025, 09:15 IST

52 minutes ago
