Last Updated:May 25, 2025, 08:43 IST
Gopalganj Crime News: गोपालगंज में क्रिकेट विवाद के चलते युवक पर चाकू से हमला किया गया, बताया जा रहा कि वह दौड़ता भागता रहा, लेकिन हमलावरों ने उसका पीछा करते हुए चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया. हमले में घायल युवक ...और पढ़ें

गोपालगंज सदर अस्पताल में इलाजरत घायल, जख्मी युवक के रोते-बिलखते परिजन
हाइलाइट्स
नगर थाने के मिंज स्टेडियम के पास घर से बुलाकर चाकू से किया गया जानलेवा हमला. गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी तेज की. 20 दिन पहले भी हमलावरों ने किया था हमला, गांव की पंचायती में सुलझा था मामला.गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज शहर के काली स्थान रोड में शनिवार की शाम एक युवक को क्रिकेट खेलने के विवाद में घर से बुलाकर चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. जख्मी युवक के शरीर पर पांच बार चाकू से हमला किया गया था. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी स्थिति नाजुक बताते हुए डॉक्टरों की टीम ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार बताये जा रहे हैं.
घायल युवक की पहचान नगर थाने के हनुमानगढ़ी मोहल्ले के निवासी मुकेश कुमार के पुत्र 18 वर्षीय अंकित कुमार के रूप में हुई है.जख्मी युवक की मां इंदू देवी और उसके मामा दिलीप कुमार ने बताया कि क्रिकट खेलने को लेकर 20 दिन पूर्व भी विवाद हुआ था. जिसमें हमले का लाइव वीडियो भी सामने आया था. हालांकि, सामाजिक स्तर पर पंचायती होने के बाद मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा. शनिवार की शाम में नीरज यादव, राज यादव समेत उसके अन्य साथियों ने कॉल करके मिंज स्टेडियम में क्रिकेट खेलने के बहाने बुलाया. काली स्थान रोड में निजी विद्यालय के पास पहुंचते ही बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया.
अंकित को दौड़ा-दौड़ा कर चाकू मारा गया
जानकारी के अनुसार, अंकित को आरोपियों ने दौड़ा-दौड़ाकर चाकू मारा जिससे वह बेहोश होकर अधमरा हो गया. घटना के दौरान सड़क पर अफरातफरी मच गयी. आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जख्मी युवक के परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, नगर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द किये जाने की बात कही है. पुलिस ने हमला करनेवाले बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
Location :
Gopalganj,Bihar