Last Updated:July 29, 2025, 13:29 IST
Rajasthan Politics : राजस्थान बीजेपी के दिग्गज नेताओं के दिल्ली दौरों से मरुधरा में सियासी हलचल मची हुई है. दिल्ली दौरों के दौरान सोमवार को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. वहीं उसके...और पढ़ें

हाइलाइट्स
राजे और शर्मा की पीएम मोदी से मुलाकात ने सियासी हलचल मचाई.राजे की पीएम मोदी से मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली.राजे और शर्मा की मुलाकात को सियासी संदेश माना जा रहा है.जयपुर. राजस्थान बीजेपी में मच रही हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है. पार्टी के कई बड़े नेताओं के दिल्ली दौरे के बाद अब पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की पीएम नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात ने नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है. वहीं सीएम भजनलाल शर्मा ने भी आज पीएम से मोदी से मुलाकात की है. हालांकि इन मुलाकातों का ब्यौरा अभी तक बाहर नहीं आया है लेकिन इससे सूबे की बीजेपी की सियासत में अच्छी खासी हलचल हो गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि राजस्थान के एक के बाद एक दिग्गज नेताओं की पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात किस रणनीति का हिस्सा है इस पर राजनीतिक विश्लेषक नजर गड़ाए हुए हैं. वे इन्हें ‘सामान्य मुलाकातें’ मानने को तैयार नहीं है. वे इसमें सियासी संदेश ढूंढ रहें है. हालांकि इन मुलाकातों को लेकर कोई भी सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहने से बचने की कोशिश कर रहा है लेकिन अंदरखाने सुगबुगाहट जोरदार है.
राजे की पीएम मोदी से इस मुलाकात के बाद अब मंगलवार को सीएम भजनलाल शर्मा की भी पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात हुई है. राजे के बाद सीएम शर्मा की पीएम मोदी से मुलाकात होने से सूबे की राजनीति खलबली मचना स्वाभाविक है. राजे से पहले डिप्टी सीएम दीया कुमारी और कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बीते दिनों दिल्ली दौरे पर गए थे. इस दौरान दोनों ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी.
राजे पीएम की मुलाकात करीब 20 मिनट चली
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सोमवार को पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. संसद भवन में हुई यह उनकी यह मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली. बताया जा रहा है कि उसके बाद राजे ने गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की. राजनीति के जानकार बताते हैं कि ‘शिष्टाचार भेंट’ के बहाने पार्टी में किसी बड़े लक्ष्य पर काम किया जा रहा है. क्या यह लक्ष्य राजस्थान की राजनीति को लेकर है? क्या यह देश के नए उपराष्ट्रपति को लेकर फीडबैक प्रोग्राम है या फिर कोई तीसरी कहानी. इस पर से अभी तक पर्दा नहीं उठा है.
सियासी खेल की चर्चाएं गाहे-बगाहे आती रही हैं
वसुंधरा राजे राजस्थान की दो बार कमान संभाल चुकी है. उनका पूरे प्रदेश में जबर्दस्त सियासी दबदबा है. हालांकि उनको इस बार भी बीजेपी की जीत के बाद सूबे की कमान देने की चर्चाएं जोरों पर चली थी. लेकिन ऐनवक्त पर परिणाम कुछ और ही सामने आया. हालांकि विधानसभा चुनाव के बाद नए सीएम के चयन को लेकर जाहिरा तौर पर किसी ने कुछ भी नहीं कहा लेकिन हमेशा की तरह अंदरखाने से सियासी खेल की चर्चाएं गाहे-बगाहे आती रही हैं.
राजे समय-समय पर तेवर दिखाती रहीं हैं
हालांकि सरकार के गठन के बाद राजे समय-समय पर तेवर दिखाती रहीं हैं. कई कार्यक्रमों में राजे ने इशारों ही इशारों में कई बड़े सियासी तीर चलाए हैं. वे अच्छे खासे चर्चा में भी रहे हैं. लेकिन उन पर कभी किसी ने पलटवार करने का साहस नहीं किया. इससे साफ जाहिर है कि राजे की दबदबा आज भी बरकरार है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बीते दिनों सीएम भजनलाल शर्मा के खिलाफ दिल्ली में सियासी षड़यंत्र को लेकर बड़ा बयान दिया था. लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उसे ‘उकसावे की राजनीति’ करार दिया था. राजे की पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह क्या सामान्य शिष्टाचार मुलाकात थी या फिर कुछ कहना मुश्किल है. लेकिन इसने सियासी हलचल जरुर मचा दी है.
डबल इंजन की सरकार राजस्थान को आदर्श राज्य बना रही है
मंगलवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद इस फोटो साझा करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत ने नई ऊंचाइयों को छूते हुए विश्वपटल पर अग्रणी राष्ट्र के रूप में स्वयं को स्थापित किया है. उनके कुशल मार्गदर्शन में पिछले डेढ़ वर्ष से राजस्थान निरंतर विकास की सभी बाधाओं को पार करता जा रहा है और नई ऊंचाइयां छू रहा है. हमारी डबल इंजन की सरकार लगातार राजस्थान को एक आदर्श राज्य बनाने की दिशा में कार्य कर रही है, जहां प्रत्येक किसान, युवा, महिला, गरीब और वंचित वर्ग को न्याय मिल रहा है और वे अपनी पूर्ण क्षमता के साथ सम्मान युक्त जीवन जी रहे हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan