कुछ ही सेकंड में नीचे आया विमान! श्रीनगर स्पाइसजेट फ्लाइट में मचा हड़कंप

2 hours ago

Last Updated:August 29, 2025, 20:22 IST

Spicejet Delhi Srinagar Flight: दिल्ली-श्रीनगर स्पाइसजेट फ्लाइट में अचानक कैबिन प्रेशर गिरने से हड़कंप मच गया. यात्रियों ने खौफनाक लम्हें झेले लेकिन पायलट की सूझबूझ से विमान सुरक्षित लैंड कर गया.

कुछ ही सेकंड में नीचे आया विमान! श्रीनगर स्पाइसजेट फ्लाइट में मचा हड़कंपदिल्ली-श्रीनगर स्पाइसजेट फ्लाइट में अचानक कैबिन प्रेशर गिरा और विमान तेजी से नीचे आया. (AI फोटो)

नई दिल्ली: शुक्रवार को दिल्ली से श्रीनगर जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 385 के यात्रियों ने उस वक्त खौफनाक पल महसूस किए. जब विमान लैंडिंग से ठीक पहले अचानक तेजी से नीचे आने लगा. झटके से पूरा केबिन हिल गया और अचानक प्रेशर गिर गया. इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और कुछ लोग प्रार्थना करने लगे. हालांकि पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और विमान सुरक्षित श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतारा गया.

यात्रियों ने बताया कि जैसे ही विमान रनवे की ओर बढ़ रहा था, अचानक कैबिन का दबाव बेहद कम हो गया. कई यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत हुई. उसी दौरान विमान तेजी से नीचे आया, जिससे लोग घबरा गए. केबिन क्रू ने तुरंत यात्रियों को मास्क पहनने और शांत रहने की अपील की.

यात्रियों ने बताई अंदर की कहानी
विमान में सवार कई यात्रियों ने कहा कि अचानक झटका लगने से लोग घबरा गए. एक यात्री ने बताया , “कुछ लोग रोने लगे, कई लोग भगवान का नाम जपने लगे. हमें लगा कि अब शायद कुछ बड़ा हो जाएगा.” हालांकि क्रू लगातार भरोसा दिलाता रहा कि स्थिति नियंत्रण में है.

स्पाइसजेट और DGCA की प्रतिक्रिया
घटना के बाद स्पाइसजेट ने बयान जारी किया, “29 अगस्त को दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट SG 385 में कैबिन अल्टीट्यूड बढ़ने के कारण अलार्म बजा. सभी जरूरी कदम उठाए गए और विमान सुरक्षित उतार लिया गया.” इस घटना की जानकारी DGCA (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) को भी दी गई है. सूत्रों के मुताबिक विमान की तकनीकी जांच इंजीनियरिंग टीम कर रही है और रिपोर्ट आने तक इसे ग्राउंड किए जाने की संभावना है.

एविएशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऐसे हालात में पायलट का तुरंत निर्णय लेना सबसे अहम होता है. SG 385 के कैप्टन ने सूझबूझ दिखाते हुए प्रायोरिटी लैंडिंग मांगी और विमान को बिना किसी बड़े हादसे के सुरक्षित उतार लिया.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 29, 2025, 20:22 IST

homenation

कुछ ही सेकंड में नीचे आया विमान! श्रीनगर स्पाइसजेट फ्लाइट में मचा हड़कंप

Read Full Article at Source