Last Updated:April 16, 2025, 12:51 IST
ममता बनर्जी ने वक्फ कानून को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. साथ ही मालदा में हिंसा को लेकर कांग्रेस को लताड़ा है. उन्होंने कहा कि वहां कांग्रेस की सीट है. वे स्थिति को नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं. यह ठीक नहीं ...और पढ़ें

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में इमामों की एक मीटिंग बुलाई थी. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों ने सोशल वेलफेयर के लिए हिंदुओं को अपनी जमीन दान दी. आज वक्फ संपत्तियों पर कई हिंदू रहते हैं. ममता ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा, “आप चाहते हैं कि स्टेट वक्फ बोर्ड टूट जाए और उसका नियंत्रण आप ले लें? आपकी सिंगल मैजोरिटी नहीं है, फिर यह कैसे कर रहे हैं? चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार चुप क्यों हैं? क्या आपने उन्हें वोट नहीं दिया? अगर वक्फ में बदलाव करना था, तो संविधान संशोधन क्यों नहीं किया? आपने चालाकी से बिल लाया.’
ममता ने बीजेपी पर सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने रामनवमी के दिन दंगे भड़काने की योजना बनाई थी, लेकिन जनता ने इसे नाकाम कर दिया. उन्होंने कहा, “हर समाज में कुछ गद्दार होते हैं जो पैसे लेकर अपनी ही जड़ें काटते हैं. अगर आपको विरोध करना है, तो इंडोर स्टेडियम में करें, बाहर नहीं, क्योंकि वहां बीजेपी वाले हिंदू-मुस्लिम तनाव भड़काएंगे.’
ममता ने केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर भी तंज कसा। उन्होंने पूछा, “भारत सरकार को इतनी जल्दी क्यों है? बांग्लादेश की स्थिति का क्या पता? आप यूनुस के साथ चुपके-चुपके मीटिंग करते हैं, आपका प्लान क्या है?” उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, “आप कभी पीएम नहीं बनेंगे. मोदी जी जब पीएम नहीं रहेंगे, तो आपको नीचे आना पड़ेगा। मोदी जी से कहूंगी कि इस व्यक्ति को नियंत्रित करें, जो सभी एजेंसियों को अपने कब्जे में रखे हैं। ये सुनियोजित सांप्रदायिक दंगे हैं.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 16, 2025, 12:39 IST