लापता पाक सेनाध्यक्ष जनरल आसिम मुनीर सामने आया, भारत को दी गीदड़भभकी

12 hours ago

India Pakistan News in Hindi: पहलगाम हमले के बाद से लापता चल रहे पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर ने भारत को गीदड़भभकी दी है. चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ जनरल मुनीर ने कहा कि अगर भारत ने किसी भी तरह से हमला किया तो पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा. मुनीर ने भारतीय सेना पर पिछले एक हफ्ते से नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी करने का आरोप भी लगाया. पहलगाम हमले ( Pahalgam Terror Attack) के बाद से मुनीर का अता-पता नहीं चल रहा था. सोशल मीडिया पर उनके नाम से ट्रेंड चल रहा था.

पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मुनीर ने झेलम में तिल्ला फील्ड फायरिंग रेंज का दौरा किया और वहां चल रही एक्सरसाइज हैमर स्ट्राइक का मुआयना किया. पाकिस्तानी फौज की मांगला स्ट्राइक कॉर्प्स ये युद्धाभ्यास कर रही है. मुनीर ने यहां कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है, अगर भारतीय सेना ने किसी भी प्रकार का हमला किया तो हम पूरी ताकत से जवाब देंगे. हालांकि मुनीर के इस बयान में उनकी जवाबी तैयारियों के बजाय घबड़ाहट की झलक साफ दिखाई दे रही थी. पाकिस्तानी सेना में इस्तीफों की झड़ी लगने के बीच मुनीर ने दावा किया कि फौज का मनोबल काफी ऊंचा है. पाकिस्तानी फौज किसी भी चुनौती का मुकाबला करने में सक्षम है.

Read Full Article at Source