रेलवे ने कहां पर कपड़े सुखाने के लिए किया मना? और क्‍यों किया, जानें वजह

18 hours ago

Last Updated:January 10, 2026, 17:09 IST

आगरा रेल मंडल ने विद्युत विभाग और आरपीएफ के साथ मिलकर मनिया स्टेशन व आसपास ओएचई तारों के खतरों पर जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें श्री धर्मेश कुमार और पी. राजमोहन शामिल रहे. भियान के दौरान स्थानीय लोगों को ओवरहेड तारों के गंभीर खतरों के बारे में से बताया गया. 25 केवी ओएचईतारों में इतना ज्‍यादा वोल्टेज होता है कि टच करना घातक हो सकता है.

रेलवे ने कहां पर कपड़े सुखाने के लिए किया मना? और क्‍यों किया, जानें वजहजहां पत्थरबाजी की घटनाएँ ज्यादा होती हैं. वहां चलाया गया अभियान.

आगरा. आगरा रेल मंडल ने 25 केवी ओवरहेड उपकरण (ओएचई)से जुड़े खतरों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए बड़ा अभियान चलाया है. विद्युत विभाग और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)ने संयुक्त रूप से यह अभियान चलाया्, जो मनिया स्टेशन, किलोमीटर 1297-1299, गेट 469-470 और सत्तरपुर-एदललपुर ग्राम क्षेत्रों में चला, जहां पत्थरबाजी की घटनाएं ज्यादा होती हैं. लोगों को बताया कि खंभों के बीच कपड़े सुखाने के लिए रस्सी न बांधें. रेलवे ट्रैक के साथ धातु की तार न खींचें.

अभियान के दौरान स्थानीय लोगों को ओवरहेड तारों के गंभीर खतरों के बारे में से बताया गया. 25 केवी ओएचईतारों में इतना ज्‍यादा वोल्टेज होता है कि टच करना घातक हो सकता है. पत्थर फेंकने से इंसुलेटर टूट सकते हैं, जिससे तारें टूटकर गिर सकती हैं और बिजली का करंट फैल सकता है. इससे न सिर्फ जान का खतरा है बल्कि ट्रेनें भी रुक जाती हैं.

लोगों को सलाह दी गई कि रेलवे ट्रैक पर बिल्कुल न चलें या पार न करें. ट्रैक के पास पतंग न उड़ाएं क्योंकि मांझा तारों में फंस सकता है. खासकर धातु या चालक मांझे से करंट लगने का भयंकर खतरा रहता है. ट्रैक के पास लंबे डंडे, बांस या धातु की कोई वस्तु न उठाएँ. कचरा या पॉलीथीन न फेंकें क्योंकि ये पैंटोग्राफ में अटककर दुर्घटना का कारण बन सकते हैं.

और क्‍या हैं जरूरी सावधानिया

ओएचई खंभे, पोर्टल या धातु संरचनाओं को बिल्कुल न छुएं, क्योंकि इनमें लीकेज करंट हो सकता है. तारों की ओर पानी बिल्कुल न छिड़कें. दो खंभों के बीच कपड़े सुखाने के लिए रस्सी न बांधें. रेलवे ट्रैक के साथ धातु की तार न खींचें. ट्रेनों पर पत्थर फेंकना भी जानलेवा अपराध है.

आपात स्थिति में क्‍या करें

यदि कोई तार टूटकर जमीन पर गिरा हो या कोई व्यक्ति बिजली के तार से चिपका दिखे तो बिल्कुल न छुएं. तुरंत नजदीकी रेलवे स्टेशन, कर्मचारी को सूचना दें या हेल्पलाइन 139 पर कॉल करें. OHE में स्पार्किंग, धुआं या क्षति दिखे तो भी तुरंत अलर्ट करें.

बच्चों को क्‍या करना चाहिए

अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि बच्चों को रेलवे ट्रैक के पास खेलने, पतंग उड़ाने या ट्रेनों पर पत्थर फेंकने से सख्ती से रोकें. यह अभियान सिर्फ रेलवे संपत्ति बचाने के लिए नहीं बल्कि आपकी, आपके बच्चों और यात्रियों की सुरक्षा के लिए है. थोड़ी सी सावधानी से हजारों जिंदगियां बचाई जा सकती हैं. वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री धर्मेश कुमार और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी. राजमोहन ने सभी से सहयोग की अपेक्षा की है.

Location :

Agra,Agra,Uttar Pradesh

First Published :

January 10, 2026, 16:11 IST

homebusiness

रेलवे ने कहां पर कपड़े सुखाने के लिए किया मना? और क्‍यों किया, जानें वजह

Read Full Article at Source