Maharashtra Local Body BMC Election Live: BMC चुनाव के लिए शुरू हो चुकी है वोटिंग, जानें किन्‍होंने डाला वोट, कौन हैं सबसे धनी कैंडिडेट?

9 hours ago

Last Updated:January 11, 2026, 08:11 IST

BMC Chunav Live: बीएमसी चुनावों में नेताओं और उनके परिजनों की तेजी से बढ़ती संपत्ति एक बार फिर राजनीतिक बहस का बड़ा मुद्दा बन गई है. हलफनामों में सामने आए आंकड़ों ने पारदर्शिता, जवाबदेही और सत्ता के दुरुपयोग जैसे सवालों को फिर से केंद्र में ला दिया है.

 BMC चुनाव के लिए शुरू हो चुकी है वोटिंग, जानें किन्‍होंने डाला वोट?BMC Chunav Live: बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी चुनाव को लेकर गहमा-गहमी बढ़ गई है. कैंडिडेट की संपत्ति का ब्‍योरा भी सामने आया है. अधिकारियों-कर्मचारियों ने वोटिंग भी की है. (फोटो: PTI)

BMC Chunav Live: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनावों के बीच महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के छोटे भाई मकरंद नार्वेकर के चुनावी हलफनामे ने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है. भाजपा के टिकट पर वार्ड नंबर 226 से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे मकरंद नार्वेकर ने अपने हलफनामे में कुल 124.4 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. इसके साथ ही वह बीएमसी चुनाव के सबसे अमीर उम्मीदवारों में शामिल हो गए हैं. चुनाव आयोग को सौंपे गए 27 पन्नों के हलफनामे के मुताबिक मकरंद नार्वेकर की संपत्ति में पिछले 9 वर्षों में 1,868 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वर्ष 2017 में जब उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, तब उनकी कुल संपत्ति 6.3 करोड़ रुपये थी. वहीं, 2012 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पहली बार चुनाव लड़ते समय उनकी संपत्ति 3.67 करोड़ रुपये बताई गई थी. वहीं, बीएमसी और अन्‍य सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों ने निगम चुनाव के लिए अपना वोट डाला.

जानकारी के अनुसार, 47 वर्षीय मकरंद नार्वेकर ने अपने पेशे के रूप में अधिवक्ता यानी वकील लिखा है. घोषित कुल संपत्ति में से 32.14 करोड़ रुपये चल और 92.32 करोड़ रुपये अचल संपत्ति के रूप में दर्ज हैं. इसके साथ ही उनके ऊपर 16.68 करोड़ रुपये की देनदारियां भी हैं, जिनमें विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थानों और निजी व्यक्तियों से लिए गए ऋण और उधार शामिल हैं. हलफनामे के अनुसार, मकरंद नार्वेकर ने अक्टूबर 2022 से नवंबर 2025 के बीच रायगढ़ जिले के तेजी से विकसित हो रहे तटीय इलाके अलीबाग में 27 कृषि भूमि के टुकड़े खरीदे. अलीबाग को बॉलीवुड हस्तियों, क्रिकेटरों और उद्योगपतियों का पसंदीदा वीकेंड गेटवे माना जाता है. इन जमीनों की मौजूदा कीमत लगभग 89.91 करोड़ रुपये बताई गई है. इसके अलावा उनकी पत्नी रचना नार्वेकर के नाम पर दो कृषि भूमि के टुकड़े हैं, जिनकी कीमत करीब 2.41 करोड़ रुपये है.

इन जमीनों के अलावा मकरंद नार्वेकर के पास दक्षिण मुंबई के कोलाबा इलाके में 7.99 करोड़ रुपये मूल्य का एक फ्लैट भी है, जिसे उन्होंने अक्टूबर 2021 में खरीदा था. चल संपत्तियों में बैंक जमा, वाहन और पारिवारिक व अन्य व्यक्तियों से मिलने वाली बड़ी रकम शामिल है. हलफनामे के अनुसार, उन्हें परिवार के सदस्यों, अन्य व्यक्तियों और एजेंसियों से 30.11 करोड़ रुपये मिलने हैं. उनके पास तीन वाहन हैं, जिनमें दो टोयोटा फॉर्च्यूनर सिग्मा (40.75 लाख और 38.75 लाख रुपये) और एक मारुति ग्रैंड विटारा (9 लाख रुपये) शामिल है. बैंक में जमा राशि 6.66 लाख रुपये बताई गई है. मकरंद नार्वेकर की आय की बात करें तो वित्त वर्ष 2025-26 में अब तक उनकी कुल आय 2.77 करोड़ रुपये दर्ज की गई है.

राहुल नार्वेकर की भाभी के पास भी करोड़ों की संपत्ति

बीएमसी चुनाव में कई अन्य हाई-नेटवर्थ उम्मीदवार भी मैदान में हैं. राहुल नार्वेकर की भाभी हर्षिता नार्वेकर, जो वार्ड नंबर 225 से चुनाव लड़ रही हैं, ने 63.62 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. इनमें 39.22 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है. वर्ष 2017 में उनकी घोषित संपत्ति 10.74 करोड़ रुपये थी. उनके पति अश्विन नार्वेकर ने फरवरी 2022 से नवंबर 2025 के बीच अलीबाग और गोवा में तीन कृषि भूमि के टुकड़े खरीदे हैं, जिनमें से गोवा के मापगांव की जमीन मकरंद नार्वेकर के साथ संयुक्त स्वामित्व में है. इसके अलावा, पूर्व शिवसेना विधायक सदा सरवणकर के बेटे समाधान सरवणकर ने 46.59 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) की उम्मीदवार और पूर्व मेयर श्रद्धा जाधव ने 46.34 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है.

सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ का आरोप

बीएमसी चुनावों को लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप भी तेज हो गए हैं. विपक्षी दलों ने विधानसभा अध्यक्ष और कोलाबा से भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर पर नामांकन प्रक्रिया में हस्तक्षेप और सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. राहुल नार्वेकर ने इन आरोपों को निराधार और राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया है. वहीं, वार्ड 226 में मकरंद नार्वेकर के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं तेजल पवार ने आरोप लगाया है कि उन पर और उनके पति दीपक पवार पर चुनाव से हटने का दबाव बनाया जा रहा है. तेजल पवार निर्दलीय उम्मीदवार हैं और उन्हें शिवसेना (यूबीटी) तथा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का समर्थन प्राप्त है.

About the Author

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

January 11, 2026, 08:08 IST

homemaharashtra

LIVE: BMC चुनाव के लिए शुरू हो चुकी है वोटिंग, जानें किन्‍होंने डाला वोट?

Read Full Article at Source