Last Updated:January 11, 2026, 16:57 IST
Karnataka Crime News: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में शादी न कराए जाने के गुस्से में एक 35 वर्षीय बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. आरोपी का आरोप था कि पिता ने दो शादियां कीं, लेकिन उसकी शादी को लेकर लापरवाही बरती. देर रात सोते वक्त लोहे की रॉड से हमला किया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में शादी न होने से नाराज बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. (फोटो AI)Karnataka Crime News: बच्चों की शादी को लेकर कई बार माता-पिता देरी करते हैं. यह देरी कई कारणों से होती है. लेकिन जरा सोचिए कि शादी की देरी पर बच्चें गुस्सा हो जाएं. यह थोड़ा अटपटा पढ़ने में जरूर लगता है लेकिन ऐसा भी होता है. हालांकि कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से जो खबर आई है उसे पढ़ने के बाद आप सोचने पर जरूर मजबूर हो जाएंगे. चित्रदुर्ग से रिश्तों को झकझोर देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां शादी न कराए जाने के गुस्से में एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. आरोपी बेटे का आरोप था कि उसके पिता ने दो-दो शादियां कीं, लेकिन 35 साल की उम्र होने के बावजूद उसकी शादी को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई. इसी लंबे समय से चल रहे तनाव ने आखिरकार खौफनाक रूप ले लिया.
यह मामला सिर्फ एक आपराधिक घटना नहीं, बल्कि ग्रामीण समाज में शादी, पारिवारिक दबाव और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से जुड़ी गहरी मानसिक उलझनों की ओर भी इशारा करता है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पिता पर उस वक्त हमला किया, जब वे गहरी नींद में थे. यह घटना पूरे इलाके में सनसनी का कारण बनी हुई है.
क्या है पूरा मामला?
यह वारदात चित्रदुर्ग जिले के होसदुर्गा कस्बे में बुधवार देर रात हुई. आरोपी की पहचान एस. निंगराजा (35) के रूप में हुई है, जो पेशे से किसान है. मृतक पिता का नाम टी. सन्ननिंगप्पा बताया गया है. पुलिस के अनुसार निंगराजा ने अपने पिता पर लोहे की रॉड से हमला किया. इससे उनकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई. परिजन उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
क्यों भड़का बेटा? शादी बना विवाद की जड़
शिकायत के मुताबिक निंगराजा अपने पिता से इस बात को लेकर नाराज था कि उसकी शादी अब तक नहीं कराई गई. गांव में उसके हमउम्र लोग शादीशुदा थे और बच्चे भी थे, जबकि वह खुद अविवाहित था. उसे इस बात से भी गहरी नाराजगी थी कि उसके पिता ने दो शादियां की थीं, लेकिन उसके भविष्य को लेकर गंभीर नहीं रहे. यही नाराजगी धीरे-धीरे गुस्से में बदली और फिर हिंसा में बदल गई.
बुधवार शाम को पिता-पुत्र के बीच खाने के दौरान फिर बहस हुई. (AI फोटो)
कैसे हुआ हमला?
पुलिस जांच में सामने आया है कि बुधवार शाम को पिता-पुत्र के बीच खाने के दौरान फिर बहस हुई. आरोपी ने कथित तौर पर पिता को धमकी भी दी थी. रात में जब सन्ननिंगप्पा सो रहे थे तभी निंगराजा ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर हमला कर दिया. इस हमले की जानकारी सबसे पहले आरोपी के बड़े भाई एस. मरुति को मिली. उन्होंने ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
परिवार के भीतर लंबे समय से चल रहा था तनाव
मरुति ने पुलिस को बताया कि उनके पिता अक्सर निंगराजा को आलसी रवैये और खेती करने में गंभीरता न दिखाने को लेकर डांटते थे. इन रोज-रोज की फटकारों से घर का माहौल लगातार तनावपूर्ण बना हुआ था. पुलिस का मानना है कि यही पारिवारिक तनाव इस घटना की बड़ी वजह बना.
अब तक की जांच में क्या सामने आया?
आरोपी निंगराजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या का केस दर्ज, आगे की जांच जारी. वारदात में इस्तेमाल लोहे की रॉड की तलाश. पारिवारिक विवाद और मानसिक दबाव की जांच. पड़ोसियों और रिश्तेदारों के बयान दर्ज.पुलिस क्या कह रही है?
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला सुनियोजित नहीं बल्कि गुस्से और लंबे समय से जमा तनाव का नतीजा प्रतीत होता है. हालांकि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि घटना के पीछे कोई और वजह तो नहीं थी.
इकलौती घटना नहीं, पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
पुलिस ने बताया कि हाल ही में उत्तर प्रदेश से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां जमीन विवाद में एक व्यक्ति ने अपने पिता, बहन और भांजी की हत्या कर दी थी. ये घटनाएं बताती हैं कि घरेलू विवाद अगर समय रहते नहीं सुलझे तो उनका अंजाम बेहद भयावह हो सकता है.
About the Author
सुमित कुमार News18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. वे पिछले 3 साल से यहां सेंट्रल डेस्क टीम से जुड़े हुए हैं. उनके पास जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री है. News18 हिंदी में काम करने से पहले, उन्ह...और पढ़ें
First Published :
January 11, 2026, 16:57 IST

7 hours ago
