क्या बाकी दो मैचों से बाहर रहेंगे सुंदर? वॉशिंगटन की चोट पर गिल ने दिया अपडेट

4 hours ago

Last Updated:January 11, 2026, 23:19 IST

Washington Sundar Injury Update: भारत के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को चोट लगने का डर है और रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, इसलिए उनका स्कैन किया जाएगा. 26 साल के सुंदर ने पांच ओवर में 27 रन दिए लेकिन न्यूजीलैंड की पारी के बीच में ही मैदान से बाहर चले गए और फिर वापस नहीं आए.

क्या बाकी दो मैचों से बाहर रहेंगे सुंदर? वॉशिंगटन की चोट पर गिल ने दिया अपडेटवाशिंगटन सुंदर की चोट पर गिल ने दिया अपडेट

नई दिल्ली. भारत के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को चोट लगने का डर है और रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, इसलिए उनका स्कैन किया जाएगा. 26 साल के सुंदर ने पांच ओवर में 27 रन दिए लेकिन न्यूजीलैंड की पारी के बीच में ही मैदान से बाहर चले गए और फिर वापस नहीं आए. परेशानी के बावजूद वह बाद में नंबर आठ पर बल्लेबाजी करने आए और भारत की चार विकेट से जीत में मदद की.

गिल ने क्या दिया अपडेट?
भारत के कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा, ‘वॉशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन है और मैच के बाद उनका स्कैन होगा.’ वॉशिंगटन सात रन बनाकर नाबाद रहे और लोकेश राहुल (नाबाद 29) के साथ 16 गेंद में 27 रन की साझेदारी की, जिससे भारत ने 49 ओवर में छह विकेट पर 306 रन बनाकर जीत हासिल की. राहुल ने कहा कि साझेदारी के दौरान उन्हें वॉशिंगटन की चोट की गंभीरता के बारे में पता नहीं था.

वाशिंगटन सुंदर की चोट पर गिल ने दिया अपडेट

राहुल ने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि वह दौड़ नहीं सकता. मुझे पता था कि पहली पारी में उसे कुछ परेशानी थी, लेकिन इसकी गंभीरता के बारे में नहीं पता था.’ उन्होंने कहा, ‘वह गेंद को बहुत अच्छी तरह मार रहा था. जब वह आया तो हम पहले से ही लगभग एक रन प्रति गेंद की दर से रन बना रहे थे, इसलिए कोई जोखिम लेने की जरूरत नहीं थी. उस पर ज्यादा दबाव नहीं था. उसने स्ट्राइक रोटेट की और अपना काम किया.’

About the Author

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा...और पढ़ें

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

January 11, 2026, 23:16 IST

homecricket

क्या बाकी दो मैचों से बाहर रहेंगे सुंदर? वॉशिंगटन की चोट पर गिल ने दिया अपडेट

Read Full Article at Source