रिंकू सिंह ने वापसी का मनाया जश्न, विजय हजारे में खेली मैच विनिंग पारी

2 hours ago

Last Updated:December 24, 2025, 19:04 IST

rinku singh innings भारत की टी20 विश्व कप टीम में चुने गए रिंकू सिंह समेत अन्य बल्लेबाजों के एकजुट प्रदर्शन के बाद स्पिनरों के कमाल से उत्तर प्रदेश ने बुधवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप बी अपने पहले मैच में हैदराबाद को 84 रन से शिकस्त दी. उत्तर प्रदेश ने अभिषेक गोस्वामी (81), आर्यन जुयाल (80), ध्रुव जुरेल (80) और रिंकू (67) के विपरीत अंदाज में खेले गए अर्धशतकों से बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद पांच विकेट पर 324 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. 

रिंकू सिंह ने वापसी का मनाया जश्न, विजय हजारे में खेली मैच विनिंग पारीविजय हजारे ट्रॉफी में चमका रिंकू सिंह का बैट, यूपी के लिए खेली मैच विनिंग पारी

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप की टीम में नाम आने का जश्न रिंकू सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में अर्धशतक लगाकर मनाया वहीं टीम से बाहर किए गए ध्रुव जुरेल ने भी उत्तर प्रदेश की जीत में अहम योगदान दिया. विजय हजारे में लगभग हर मैदान पर रनों की बारिश हुआ और इससे अछूता हैदारबाद बनाम उत्तर प्रजेस मैच भी नही रहा.

भारत की टी20 विश्व कप टीम में चुने गए रिंकू सिंह समेत अन्य बल्लेबाजों के एकजुट प्रदर्शन के बाद स्पिनरों के कमाल से उत्तर प्रदेश ने बुधवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप बी के अपने पहले मैच में हैदराबाद को 84 रन से शिकस्त दी. उत्तर प्रदेश ने अभिषेक गोस्वामी (81), आर्यन जुयाल (80), ध्रुव जुरेल (80) और रिंकू (67) के विपरीत अंदाज में खेले गए अर्धशतकों से बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद पांच विकेट पर 324 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.

यूपी की फिरकी ने किया कमाल 

324 रनों को डिफेंड करने उतरी यूपी के  गेंदबाजों ने सुनिश्चित किया कि मैच में अंत में कोई परेशानी नहीं हो जिसमें लिस्ट ए में पदार्पण करने वाले जीशान अंसारी (31 रन देकर चार विकेट) के साथ प्रशांत वीर (47 रन देकर तीन विकेट) और विप्रज निगम के साथ मिलकर हैदराबाद के बल्लेबाजों को अपनी स्पिन के जाल में फंसा लिया.  हैदराबाद के बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (53) और बुद्धि राहुल (47) ने टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके. तीनों ने मिलकर आठ विकेट लिए जिससे हैदराबाद की टीम लक्ष्य से काफी पहले ही ऑल आउट हो गई. तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने दो विकेट लिए.

बंगाल की जीत 

ग्रुप के एक अन्य मैच में अभिषेक पोरेल (56), कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (71), सुदीप कुमार घरामी (68) और शाहबाज अहमद (71) की अर्धशतकीय पारियां अमन मोखांडे (110) और ध्रुव शोरे (136) के शतकों पर भारी पड़ गईं जिससे बंगाल ने विदर्भ पर तीन विकेट से जीत दर्ज की. भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (65 रन देकर दो विकेट) और ऑफ स्पिनर आमिर गनी ने मिलकर चार विकेट झटके जिससे विदर्भ ने पांच विकेट पर 382 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. लेकिन बल्लेबाजों के एकजुट प्रदर्शन से बंगाल की टीम ने अपना पहला अंक हासिल किया.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 24, 2025, 19:04 IST

homecricket

रिंकू सिंह ने वापसी का मनाया जश्न, विजय हजारे में खेली मैच विनिंग पारी

Read Full Article at Source