Last Updated:July 17, 2025, 19:42 IST
भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा असाधारण उपलब्धियों के लिए बच्चों को प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार दिया जाता है. इसके लिए सभी नामांकन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाता है. बच्चे स्वयं अथवा कोई भी नागरिक, स्कूल, संस्...और पढ़ें

प्रो.बी.एस. झा, कुलपति, बीएनएमयू
सहरसाः बच्चों के बौद्धिक विकास को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार दिया जाता है, ऐसे बच्चों के लिए एक अच्छी खबर है. वीरता समाज से भी पर्यावरण खेल कला संस्कृति एवं विज्ञान तकनीकी के क्षेत्र में उपलब्धि पाने वाले बच्चों का नामांकन राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई 2025 तक सुनिश्चित किया गया है. ऐसे बच्चे आवेदन कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं.
31 तक होगा नामांकन
दरअसल, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार आवेदन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल द्वारा मांगी गई है. इस संबंध में बीएनएमयू कुलपति प्रो.बी.एस. झा के निदेशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.सुधांशु शेखर ने सभी प्रधानाचार्यों को पत्र-प्रेषित किया है. पत्र में बताया गया कि वीरता, समाजसेवा, पर्यावरण, खेल, कला-संस्कृति एवं विज्ञान-तकनीकी क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि पाने वाले बच्चों का नामांकन राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई, 2025 तक सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने बताया कि भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा असाधारण उपलब्धियों के लिए बच्चों को प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार दिया जाता है.
ऐसे और यहां करें आवेदन
इसके लिए सभी नामांकन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाता है. बच्चे स्वयं अथवा कोई भी नागरिक, स्कूल, संस्थान अपने योग्य उम्मीदवारों का नामांकन कर सकता है. आवेदकों को अपना व्यक्तिगत विवरण और पुरस्कार की श्रेणी भरनी होगी और हाल ही में खिंचाई एक फोटो एवं सहायक दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे. उन्हें अपनी उपलब्धि और इसके प्रभाव-परिणाम के बारे में पांच सौ शब्दों तक का विवरण भी प्रस्तुत करना होगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 5 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को वीरता, समाजसेवा, पर्यावरण, खेल, कला-संस्कृति एवं विज्ञान- तकनीकी क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियों एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य है कि भारत के सबसे सुयोग्य बच्चों को वह पहचान मिले, जिसके वे हकदार हैं.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...
और पढ़ें