चंदन मिश्रा को किसने मारा, पुलिस ने किया इशारा, शूटर के रिश्तेदार से पूछताछ

5 hours ago

Last Updated:July 17, 2025, 19:46 IST

Chandan Mishra Murder Case:पटना के पारस हॉस्पिटल में हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे बक्सर निवासी चंदन मिश्रा को पांच हथियारबंद हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. चंदन पैरोल पर इलाज के लिए अस्पताल...और पढ़ें

चंदन मिश्रा को किसने मारा, पुलिस ने किया इशारा, शूटर के रिश्तेदार से पूछताछ

पारस हॉस्पिटल मेंसनसनीखेज हत्या मामले में तौसीफ बादशाह की तलाश में छापेमारी

हाइलाइट्स

कुख्यात चंदन मिश्रा को पांच हथियारबंद हमलावरों ने पटना के पारस हॉस्पिटल में गोली मारकर हत्या की. पुलिस और एसटीएफ ने मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह के फुलवारीशरीफ स्थित ठिकानों पर छापेमारी की. तौसीफ बादशाह और उसकी मां से पटना पुलिस ने घंटों पूछताछ की, गैंगवार में चंदन की हत्या की आशंका.

पटना. पारस हॉस्पिटल में 17 जुलाई 2025 को हुई सनसनीखेज हत्या ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे बक्सर निवासी कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को पांच हथियारबंद हमलावरों ने अस्पताल के आईसीयू में गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह की तलाश में फुलवारीशरीफ के गुलिस्तान और मिन्हाज नगर मोहल्ले में छापेमारी की.

घटना के बाद पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने तौसीफ बादशाह की तलाश में फुलवारीशरीफ में उसके ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन तौसीफ घर पर नहीं मिला. इसके बाद पुलिस इस्लामिया स्कूल में शिक्षिका उसकी मां से सत्तार मेमोरियल बीएड कॉलेज में घंटों पूछताछ की. स्कूल के अन्य शिक्षकों से भी जानकारी जुटाई गई. पुलिस का दावा है कि इस दौरान कई अहम सुराग मिले हैं, लेकिन तौसीफ का अभी तक पता नहीं चल सका है.

पारस हॉस्पिटल में सनसनीखेज हत्या

पलिस सूत्रों के अनुसार, चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला था और 2011 के राजेंद्र केसरी हत्याकांड में उसे उम्रकैद की सजा मिली थी. वह स्वास्थ्य कारणों से पैरोल पर था और पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती था. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इस हत्याकांड के पीछे पुरानी गैंग दुश्मनी को कारण बताया है. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के अनुसार, चंदन मिश्रा के खिलाफ दर्जनों हत्या के मामले दर्ज थे और यह हमला संभवतः चंदन शेरू गैंग के सदस्यों द्वारा किया गया. भागलपुर जेल में चंदन का शेरू नामक अपराधी से विवाद हुआ था जो इस हत्या का कारण हो सकता है.

तौसीफ बादशाह की तलाश में छापेमारी

सीसीटीवी फुटेज में पांच हमलावरों को हथियारों के साथ चंदन के कमरे में घुसते और गोलीबारी करते देखा गया. यह घटना बिहार में बढ़ते अपराध और पुलिस व्यवस्था की नाकामी को उजागर करती है. विपक्षी नेताओं, जैसे तेजस्वी यादव और पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर ‘गुंडा राज’ का आरोप लगाया है. पुलिस अब तौशिफ और अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

homebihar

चंदन मिश्रा को किसने मारा, पुलिस ने किया इशारा, शूटर के रिश्तेदार से पूछताछ

Read Full Article at Source