Last Updated:May 13, 2025, 10:48 IST
Rameshvaram Railway Station- जल्द ही रामेश्वर जाने वाले श्रद्धालुओं को वहां पर रुकने के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा. भारतीय रेलवे इन श्रद्धालुओं के लिए रुकने का खास इंतजाम करने जा रहा है.

रामेवरम स्टेशन का रिडेवलमेंट का काम चल रहा है.
हाइलाइट्स
रेलवे स्टेशन पर ही रेस्ट रूम और डोरमेट्री बन रहे हैंसितंबर तक स्टेशन का काम हो जाएगा पूरादेश के कोने कोने से पहुंचेंगी यहां पर ट्रेननई दिल्ली. चारधाम में से एक रामेश्वर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही उन्हें धाम में रुकने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और न ही महंगे होटलों में रुकने की मजबूरी नहीं होगी. भारतीय रेलवे इन श्रद्धालुओं के लिए रुकने का खास इंतजाम करने जा रहा है. यानी बस आपको कंफर्म टिकट लेकर रामेश्वर पहुंचना और वहां का सारा इंतजाम भारतीय रेलवे करेगा.
भारतीय रेलवे देशभर के 1337 रेलवे स्टेशनों का रिडेवलप का रहा है. इनमें से करीब 1300 रेलवे स्टेशनों पर काम शुरू भी हो चुका है. इन स्टेशनेां की घोषणा दो फेस में की गयी है. पहले फेस में घोषित किए गए स्टेशनों का रिडेवलपमेंट का काम काफी पहले शुरू हो चुका है और पूरा होने के करीब है. इन्हीं में से एक स्टेशन रामेश्वरम है.
काफी हद तो चुका है काम
रामेश्वरम स्टेशन प्रोजेक्ट के हेड के अनुसार करीब 112 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का निर्माण चल रहा है. स्टेशन का काफी हद तक काम हो चुका है. यहां पर तीन मंजिला इमारत बन रही है. यह स्टेशन रामेश्वरम धाम की तरह डिजाइन किया गया है. श्रद्धालुओं को खाने पीने में परेशानी न हो , इसके लिए यहां पर फूड कोर्ट बनेगा. चूंकि यहां आने वाले ज्यादातर श्रद्धालु देश के कोने कोने से यहां पर पहुंचते हैं. इसके साथ ही अराइवल और डिपार्चर दोनों अलग अलग होंगे, जिससे यात्रियों को आने जाने में परेशानी न हो.
यात्रियों की संख्या बढ़ेगी
समुद्र पर पंबन ब्रिज शुरू होने बाद देश के कोने कोने से रामेश्वरम स्टेशन ट्रेन पहुंचना शुरू हो रही हैं. पूर्व में इस स्टेशन में रोजाना पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या 9000 के करीब थी. लेकिन अब लगातार संख्या बढ़ रही है. स्टेशन को 2061 तक के अनुसार विकसित किया जा रहा है.
रुकने की व्यवस्था रेलवे कराएगा
भारतीय रेलवे यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रुकने की व्यवस्था कर रहा है. जिससे उन्हें परेशानी न हो. रेलवे स्टेशन पर ही रेस्ट रूम और डोरमेट्री बना रहा है, जिससे ट्रेन से आने वाले यात्रियों को रुकने के लिए उधर न भटकना पड़े. स्टेशन पर उतरने के बाद यहीं पर रुक सकेंगे.
सितंबर तक पूरा होगा निर्माण
रेलवे के चेयरमैन सतीश कुमार ने बताया कि स्टेशन का निर्माण काफी तेजी से चल रहा है. सितंबर तक स्टेशन का रिडेवलपमेंट का काम पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं सभी तरह की सुविधाएं मिलने लगेंगी. श्रद्धालुओं के रुकने के लिए रेस्ट रूम और डोरमेट्री दोनों बनाए जा रहे हैं, अपनी सुविधानुसार श्रद्धालु रुक सकेंगे.
Sharad Pandeyविशेष संवाददाता
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...और पढ़ें
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Rameswaram,Ramanathapuram,Tamil Nadu