Last Updated:December 16, 2025, 08:44 IST
Rana Balachauria murder Case: मोहाली में मशहूर कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अब पंजाब के एक गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इस सनसनीखेज वारदात की जिम्मेदारी ली है. पोस्ट में मशहूर सिंह सिद्धू मूसेवाला के नाम का भी जिक्र किया गया है. क्या है पूरी वारदात और इस वारदात से किसका-किसका है कनेक्शन, जानिए हर अपडेट.
पंजाब के मोहाली में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान हुई मशहूर कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.Rana Balachauria murder Case: पंजाब के मोहाली में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान हुई मशहूर कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर राणा बलाचौरिया की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस सनसनीखेज वारदात ने खेल जगत से लेकर सियासत तक को झकझोर कर रख दिया है. कुछ ही घंटों के भीतर इस हत्याकांड ने नया मोड़ तब ले लिया, जब बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जिम्मेदारी लेते हुए सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जोड़ दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में बंबीहा गैंग ने दावा किया कि राणा बलाचौरिया की हत्या सिद्धू मूसेवाला के कत्ल का बदला है. पोस्ट में आरोप लगाया गया कि बलाचौरिया ने मूसेवाला के हत्यारों को पनाह दी थी और उनकी मदद की थी. गैंग के नाम से जारी संदेश में कई लोगों के नाम लेते हुए कहा गया कि इस वारदात को अंजाम उनके भाइयों ने दिया है. साथ ही कबड्डी जगत में कुछ खास नामों के दखल पर भी चेतावनी दी गई, जिसने खिलाड़ियों और आयोजकों के बीच डर का माहौल पैदा कर दिया है.
हालांकि पुलिस अभी इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है. जांच एजेंसियां इसे गैंगवार के एंगल से भी देख रही हैं और यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि पोस्ट असली है या किसी साजिश का हिस्सा है.
कैसे हुई वारदात
वारदात सोमवार को मोहाली के सोहाना साहिब इलाके में आयोजित कबड्डी कप के दौरान हुई. टूर्नामेंट चल ही रहा था कि बाइक और बोलेरो कार से आए हमलावर अचानक मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि हमलावर सेल्फी लेने के बहाने राणा बलाचौरिया के पास पहुंचे और बेहद करीब से फायरिंग कर दी. सिर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. दर्शकों और खिलाड़ियों में दहशत फैल गई और टूर्नामेंट को तुरंत रोकना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, मशहूर पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख भी इस आयोजन में शामिल होने वाले थे, लेकिन उनके पहुंचने से करीब आधा घंटा पहले ही यह खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है.
मोहाली पुलिस की जांच और सुरक्षा पर सवाल
मोहाली के एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि इस हत्याकांड में बंबीहा गैंग की भूमिका की आशंका है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. साथ ही हमलावरों की पहचान और उनके मूवमेंट को ट्रैक करने के लिए टेक्निकल सर्विलांस भी तेज कर दी दिया गया है. लेकिन, इस वारदात को लेकर सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जब एक सार्वजनिक खेल आयोजन में इतनी भीड़ थी, तब हमलावरों ने इतनी आसानी से वारदात को कैसे अंजाम दे दिया. इससे न केवल सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े हो रहे हैं, बल्कि पंजाब में बढ़ते गैंग कल्चर की चिंता भी गहरा रही है.
तेज हुई सियासी बयानबाजी
इस हत्याकांड के बाद पंजाब की राजनीति भी गरमा गई है. भाजपा नेता परमिंदर सिंह ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि रंगीन पंजाब के दावे जमीनी हकीकत से कोसों दूर हैं. उनके मुताबिक, अगर दिनदहाड़े कबड्डी टूर्नामेंट में गोलीबारी हो सकती है, तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी? शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी इस घटना के लिए सीधे तौर पर आप सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
उन्होंने कहा कि सरकार की अक्षमता के चलते अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और वे भीड़भाड़ वाले आयोजनों में भी वारदात करने से नहीं डरते. वहीं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने भी इस फायरिंग की कड़ी निंदा की है. उन्होंने दावा किया कि जिस कार्यक्रम में यह हत्या हुई, वहां पुलिस की मौजूदगी के बावजूद अपराधी बेखौफ रहे, जो कानून-व्यवस्था की गंभीर नाकामी को दर्शाता है.
First Published :
December 16, 2025, 08:44 IST

7 hours ago
