राजस्थान के किसान होंगे निहाल, सरकार गेहूं की खरीद पर देगी भारी भरकम बोनस

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

राजस्थान

/

राजस्थान के किसान होंगे निहाल, 10 मार्च से शुरू होगी गेहूं की MSP पर खरीद, जानें कितने रुपये मिलेगा बोनस

राजस्थान सरकार की ओर से किसानों को 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है. इसके तहत राजस्थान सरकार किसानों को करीब ढाई सौ करोड़ रुपये का भुगतान करेगी.

राजस्थान सरकार की ओर से किसानों को 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है. इसके तहत राजस्थान सरकार किसानों को करीब ढाई सौ करोड़ रुपये का भुगतान करेगी.

श्रीगंगानगर. किसानों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. उनको जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है. आगामी 10 मार्च से सरकार गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. इस बार किसानों को राजस्थान सरकार की ओर से समर्थन मूल्य के अतिरिक्त 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस भी उपलब्ध कराया जाएगा. इससे किसानों को गेहूं का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 2400 रुपये मिलेंगे. गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है.

पिछले दिनों श्रीगंगानगर के दौरे पर आए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि भाजपा की ओर से विधानसभा चुनाव के दौरान जारी किए गए संकल्प-पत्र में किसानों को उपज का बेहतर मूल्य देने का वादा किया गया था. उसी कड़ी में राजस्थान सरकार की ओर से किसानों को 125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है. इसके तहत राजस्थान सरकार किसानों को करीब ढाई सौ करोड़ रुपये का भुगतान करेगी.

एफसीआई ने श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में 102 खरीद केंद्र खोले हैं. इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी तेजी से जारी है. श्रीगंगानगर एफसीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक चौधरी अभिरीत ने बताया कि 10 मार्च से शुरू होने जा रही एमएसपी पर गेहूं की खरीद को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसका प्रचार प्रसार कर किसानों से अपील की जा रही है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाकर गेहूं के बोनस राशि का लाभ लें.

गेहूं का एमएसपी 2275 रुपये प्रति क्विंटल है. राजस्थान में किसानों को सरकार की ओर से दिए जाने वाले बोनस को मिलाकर यह 2400 रुपये प्रति क्विंटल हो जाता है. इस तरह किसानों को गेहूं के प्रति क्विंटल 2400 रुपये मिलेंगे. एमएसपी पर गेहूं खरीद को लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू दी गई है. राजस्थान सरकार की ओर से 20 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए वेबसाइट किसानों के https://food.rajasthan.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं. किसानों के लिए 18001806030 हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है.

.

Tags: MSP, Rajasthan news, Sri ganganagar news

FIRST PUBLISHED :

March 4, 2024, 14:19 IST

Read Full Article at Source