राजश्री पान मसाले के मालले में फंसे सलमान खान, कोर्ट ने 20 जनवरी को बुलाया

1 hour ago

Last Updated:December 26, 2025, 18:18 IST

Salman Khan Add Controversy : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को कोटा की अदालत ने व्‍यक्तिगत रूप से तलब किया है. कोटा की उपभोक्‍ता अदालत ने राजश्री पान मसाले के भ्रामक विज्ञापन मामले में उन्‍हें तलब किया है.

राजश्री पान मसाले के मालले में फंसे सलमान खान, कोर्ट ने 20 जनवरी को बुलायाकोटा की उपभोक्‍ता अदालत ने सलमान खान को तलब किया है.

नई दिल्‍ली. ऐसा लगता है कि सलमान खान और राजस्‍थान का विवादों से पुराना नाता है. पहले तो कई साल तक हिरण के शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट के चक्‍कर काटे और अब कोटा की अदालत ने उन्‍हें तलब किया है. कोटा जिले की उपभोक्‍ता अदालत ने अभिनेता सलमान खान को नोटिस जारी कर 20 जनवरी को व्‍यक्तिगत रूप से हाजिर होने का आदेश दिया है. कोर्ट ने यह आदेश सलमान खान के हस्‍ताक्षर मामले को लेकर दिया है, जो राजश्री पान मसाले के भ्रामक विज्ञापन में उनके हलफनामे से जुड़ा हुआ है.

कोटा की उपभोक्‍ता अदालत ने कहा है कि सलमान 20 जनवरी को व्‍यक्तिगत रूप से कोर्ट में उपस्थित होकर अपने हस्‍ताक्षर के नमूने दें, ताकि उनके हलफनाम और विज्ञापन मामले में दाखिल जवाब पर किए गए साइन का वेरिफिकेशन किया जा सके. परिवादी एडवोकेट इंद्रमोहन सिंह हनी ने सलमान के खिलाफ याचिका लगाई थी और कोर्ट से मांग की है कि उनकी ओर से दाखिल जवाब पर किए गए हस्‍ताक्षर का वेरिफिकेशन कराया जाए. सलमान खान के जवाब पर पहले ही कोर्ट में बहस हो चुकी है. अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी.

क्‍या है पूरा विवाद
सलमान खान के खिलाफ राजश्री पान मसाला के भ्रामक विज्ञापन को लेकर कोटा की उपभोक्‍ता अदालत में अपील दायर की गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. इस अपील में सलमान खान पर युवाओं को गुमराह करने का अरोप लगाया गया है. साथ ही युवाओं के स्‍वास्‍थ्‍य से खिलवाड़ करने और उसे नुकसान पहुंचाने का भी दावा किया गया है. शिकायत करने वाले परिवादी इंदरमोहन सिंह हनी ने सलमान के साथ राजश्री पान मसाला के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है. आरोप में कहा गया है कि विज्ञापन में सलमान खान दावा करते हैं कि यह उत्‍पाद केसर युक्‍त इलायची और केसर युक्‍त पान मसाला है, जो सिर्फ 5 रुपये के पाउच में उपलब्ध है. परिवादी ने दावा किया कि केसर 4 लाख रुपये किलो है, लिहाजा इसमें केसर होने का दावा भ्रामक है.

सलमान पर लगाया बड़ा आरोप
शिकायत में कहा गया है कि ऐसे विज्ञापनों से युवाओं में पान मसाले का आकर्षण बढ़ता है, जो कैंसर जैसी बीमारियों का कारण बनता है. शिकायतकर्ता ने मांग की है कि ऐसे उत्‍पादों पर रोक लगाने के साथ उसके विज्ञापनों पर भी प्रतिबंध लगाया जाए. आरोप पर सलमान खान ने अपना जवाब दाखिल किया है, जिसमें कहा है कि वे सिर्फ ‘चांदी कोटेड इलायची’ का ही प्रचार किया था, न कि गुटखा या तंबाकू वाले पान मसाले का. उनके वकील ने यह भी दावा किया कि कोटा की उपभोक्‍ता अदालत के पास इस मामले का क्षेत्राधिकार नहीं है. यह केंद्रीय उपभोक्‍ता संरक्षण प्राधिकरण का काम है.

अब क्‍यों किया गया है तलब
कोटा की उपभोक्‍ता अदालत ने 3 नवंबर, 2025 को सलमान खान को नोटिस जारी किया था, जिसका जवाब 27 नवंबर को दाखिल भी कर दिया गया. लेकिन, मामले में ट्विस्‍ट तब आया, जब 9 दिसंबर की सुनवाई में शिकायतकर्ता ने यह दावा कर दिया कि जवाब पर किए गए हस्‍ताक्षर सलमान खान के नहीं हैं. ये हस्‍ताक्षर जोधपुर जेल रिकॉर्ड व अन्‍य अदालतों में दाखिल जवाब से मेल ही नहीं खाते. अब कोर्ट ने 26 दिसंबर को इन हस्‍ताक्षरों के फोरेंसिक जांच का आदेश दिया है. साथ ही 20 जनवरी को सलमान खान को व्‍यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए कहा गया है.

About the Author

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 26, 2025, 18:18 IST

homebusiness

राजश्री पान मसाले के मालले में फंसे सलमान खान, कोर्ट ने 20 जनवरी को बुलाया

Read Full Article at Source