Last Updated:September 23, 2025, 12:28 IST
small Vande Bharat Express- रेलवे मंत्रालय के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर एनफार्मेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार ने बताया कि पहली वंदेभारत एक्सप्रेस फरवरी 2019 में दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गयी थी. यह ट्रेन 16 कोच की थी. मौजूदा समय देशभर में 75 वंदेभारत ट्रेनें चल रही हैं. इनमें 20 कोच से लेकर 8 को तक शामिल हैं.

नई दिल्ली. देशभर में मौजूदा समय 75 वंदेभारत एक्सप्रेस दौड़ रही हैं. इनमें पूर्वोत्तर के राज्य छोड़कर सभी कवर हैं. इनकी स्पीड ट्रैक के अनुसार अलग-अलग है, इसी तरह कोचों की संख्या भी अलग है. ये ट्रेन धीरे-धीरे लोगों की पसंदीदा ट्रेन बन चुकी है. इसी वजह से कई रूटों पर आक्यूपेंसी रेट 100 फीसदी से अधिक हो चुकी है. आइए जानते हैं कि देश में सबसे छोटी वंदेभारत किन-किन रूटों पर दौड़ रही हैं और इसे चलाने की जरूरत क्यों पड़ी?
रेलवे मंत्रालय के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एनफार्मेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार ने बताया कि पहली वंदेभारत एक्सप्रेस फरवरी 2019 में दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गयी थी. यह ट्रेन 16 कोच की थी. रेलवे के लिए यह रूट काफी सफल रहा. इसमें आक्यूपेंसी रेट 100 फीसदी से ऊपर रहा. इसके बाद 9 और रूटों पर वंदेभारत 16-16 कोचों की चलाई गयीं. इनमें से कुछ रूटों पर आक्यूपेंसी रेट अच्छा रहा, लेकिन कुछ में उम्मीदरों के अनुसार नहीं था. इसी को ध्यान में रखते हुए छोटी वंदेभारत यानी 8 कोचों वाली चलाने का फैसला लिया गया.
जून 2023 में देश की पहली सबसे छोटी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन चली. इसका रूट बेंगलुरु से धारवाड़ था. यहां पर वंदेभारत की डिमांड थी, लेकिन रेलवे द्वारा किराए गए सर्वे से पता चला कि यात्रियों की संख्या 16 कोच वाली वंदेभारत की क्षमता के बराबर नहीं होगी. इसी को ध्यान में रखते हुए पहली बार 8 कोच वाली मेट्रो का ट्रायल इसी रूट पर किया गया और फिर चलाया गया.
40 रूटों पर 8 कोच वाली वंदेभारत
8 कोचों वाली पहली वंदेभारत ट्रेन चलाने के बाद रेलवे को एक नया फार्मूला मिल गया, जिससे रूट पर कम यात्री निकलते हों. इसी का परिणाम है कि आज करीब 40 रूटों पर 8 कोच वंदेभारत चलाई जा रही हैं. इनमें से बिलासपुर-नागपुर, गांधी नगर-मुंबई सेट्रल, सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम, नागपुर -सिंकदराबाद, शिरडी-मुंबई सेंट्रल, कांचीगुड्डा-यशवंतपुर प्रमुख रूप से शामिल हैं.
8 कोच में यात्रियों की क्षमता
8 कोच वाली वंदेभारत एक्सप्रेस में यात्रियों की क्षमता 572 है. इसमें 6 चेयरकार क्लास और दो एग्जीक्यूटिव क्लास के कोच होते हैं. एक चेयरकार में 78 सीटें और एग्जीक्यूटिव कोच में 52 सीटें होती हैं. इस तरह दोनों क्लास मिलाकर 572 सीटें होती हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
September 23, 2025, 12:18 IST