यह भारत के लिए जीने का वक्‍त, मरने का नहीं - मोहन भागवत

3 hours ago

Last Updated:December 13, 2025, 10:23 IST

Today LIVE: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया फ्लाइट क्रैश के छह महीने पूरे हो गए. इस मौके पर प्लेन क्रैश के पीड़ित परिवारों की तरफ से अमेरिकी वकील माइक एंड्रयू ने बताया कि प्लेन क्रैश को छह महीने...और पढ़ें

यह भारत के लिए जीने का वक्‍त, मरने का नहीं - मोहन भागवत

Today LIVE: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने विनायक दामोदर सावरकर से जुड़े एक कार्यक्रम में बड़ी बात कही है. (फाइल फोटो/PTI)

Today LIVE: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि देश को हर चीज से ऊपर रखना जरूरी है और अब समय है कि हम भारत के लिए जिएं न कि उसके लिए मरें. वे यहां विनायक दामोदर सावरकर के गीत ‘सागर प्राण तलमला’ की 115वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. भागवत ने कहा कि हम सावरकर को उनकी देशभक्ति के लिए याद करते हैं. हमारे देश में केवल अपने देश के प्रति भक्ति होनी चाहिए. ‘तेरे टुकड़े होंगे’ जैसी भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि छोटे-छोटे मुद्दों पर टकराव आज की सोच को दिखाता है. एक महान राष्ट्र बनाने के लिए हमें सावरकर के संदेश को याद कर उसे लोगों तक पहुंचाना होगा. जाति और धर्म के आधार पर होने वाले बंटवारे की ओर इशारा करते हुए भागवत ने कहा कि सावरकर ने कभी यह नहीं कहा कि वे महाराष्ट्र से हैं या किसी खास जाति से हैं. उन्होंने हमेशा एक राष्ट्र की विचारधारा सिखाई. हमें ऐसे सभी टकराव से ऊपर देश को रखना होगा. हमें मानना होगा कि हम सब भारत हैं. उन्होंने कहा कि भारत के लिए जीने का समय है, मरने का नहीं. हर एक व्यक्ति महत्वपूर्ण है. जैसे रामसेतु निर्माण में वानर सेना के साथ एक छोटी गिलहरी ने भी अपना योगदान दिया था. भागवत ने कहा कि स्वार्थ को दूर रखकर ही हम सावरकर जी के सपने को पूरा कर सकते हैं.

मुंबई में आवारा कुत्‍तों के आतंक को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. साल 2024 में मुंबई में 1.28 लाख से ज्यादा लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा. इससे नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. इसी वजह से प्रशासन आवारा कुत्तों की संख्या नियंत्रित करने के लिए नसबंदी और टीकाकरण जैसे कदम उठा रहा है. यह जानकारी महाराष्‍ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानपरिषद में एक लिखित जवाब में दी. यह सवाल एमएलसी सुनील शिंदे, वसंत खंडेलवाल, संदीप जोशी और अन्य सदस्यों ने पूछे थे. विधायकों ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) क्षेत्र में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और नागपुर में भी इसी तरह की समस्या पर चिंता जताई. एकनाथ शिंदे ने बताया कि महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी नागपुर में 2024 के दौरान 9,400 से ज्यादा लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा. उन्होंने कहा कि पशु कल्याण बोर्ड के नियमों के अनुसार ह्यूमन सोसायटी इंटरनेशनल के जरिए बीएमसी द्वारा कराए गए सर्वे में पता चला है कि मुंबई में आवारा कुत्तों की संख्या 2014 में 95,172 थी, जो 2024 में घटकर 90,757 रह गई है. नागपुर नगर निगम (एनएमसी) क्षेत्र में 2024 में 9,427 लोगों को कुत्तों ने काटा, जबकि मुंबई में यह संख्या 1,28,252 रही.

अरुणाचल प्रदेश में कश्मीरी युवक गिरफ्तार

अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले के आलो से जासूसी के एक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. खुफिया एजेंसियों से मिली अहम जानकारी के आधार पर जम्मू-कश्मीर के एक युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह पिछले एक सप्ताह के भीतर जासूसी के आरोप में हुई तीसरी गिरफ्तारी बताई जा रही है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां और अधिक सतर्क हो गई हैं. गिरफ्तार युवक की पहचान जम्मू-कश्मीर निवासी हिलाल अहमद (26) के रूप में हुई है. अधिकारियों के अनुसार, हिलाल अहमद को 11 दिसंबर की रात करीब 11 बजे हिरासत में लिया गया. आरोप है कि वह संवेदनशील और गोपनीय जानकारियां साझा कर रहा था, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता था. गिरफ्तारी के बाद 12 दिसंबर की सुबह हिलाल अहमद को ईटानगर पुलिस थाने को सौंप दिया गया. अब मामले की आगे की जांच ईटानगर पुलिस कर रही है. सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि वह किन लोगों के संपर्क में था और क्या इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोग भी राज्य में सक्रिय हैं.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 13, 2025, 10:23 IST

homenation

यह भारत के लिए जीने का वक्‍त, मरने का नहीं - मोहन भागवत

Read Full Article at Source