यमराज बनकर आया ट्रक! 3 बाइकों को 200 मीटर तक घसीटा, 5 की मौत से दहल गया ओडिशा का ब्रह्मपुर सिटी

1 hour ago

Last Updated:January 31, 2026, 22:57 IST

Odisha Accident: ओडिशा के गंजाम जिले में एक ट्रक ने तीन दोपहिया वाहनों को रौंद दिया, जिससे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना ब्रह्मपुर शहर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर हल्दियापदर में हुई. एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधीक्षक दुर्गा माधव सतपथी ने कहा, 'दुर्घटना में मारे गए सभी पांच लोगों के शव यहां लाये गए.'

यमराज बनकर आया ट्रक! 3 बाइकों को 200 मीटर तक घसीटा, 5 की मौत से दहल गया ओडिशापुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. (एआई)

भुवनेश्वर. ओडिशा के गंजाम जिले में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है. यहां ब्रह्मपुर शहर के पास हल्दियापदर में नेशनल हाईवे-16 पर एक बेकाबू ट्रक ने कहर बरपाया. रॉन्ग साइड से आ रहे इस यमदूत रूपी ट्रक ने एक के बाद एक तीन दोपहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. इस भयानक टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

चश्मदीदों के मुताबिक, मंजर इतना खौफनाक था कि ट्रक बाइकों को करीब 200 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. हादसे के बाद मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है.

चार ने मौके पर ही दम तोड़ा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक नेशनल हाईवे पर गलत दिशा (Wrong Side) से आ रहा था. उसकी रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर कंट्रोल खो बैठा और पुल से टकराने से पहले उसने तीन मोटरसाइकिलों को बुरी तरह रौंद दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हुई. घायलों में कुछ पैदल यात्री भी शामिल हैं, जो उस वक्त वहां से गुजर रहे थे. सभी घायलों को तुरंत एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

200 मीटर तक घिसटती रहीं बाइक, ड्राइवर अरेस्ट
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारने के बाद ब्रेक नहीं लगाए, बल्कि बाइकों को करीब 200 मीटर तक घसीटता रहा. एक्सीडेंट के तुरंत बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया. दक्षिणी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) नीति शेखर ने खुद मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य (Rescue Operation) की निगरानी की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान, इलाज के निर्देश
इस दर्दनाक घटना पर मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने गहरा दुख जताया है. सीएम ऑफिस (CMO) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी घायलों को बेस्ट मेडिकल ट्रीटमेंट मिले. वहीं, विपक्ष के नेता नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी अलग-अलग पोस्ट में इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

Ganjam,Ganjam,Odisha

First Published :

January 31, 2026, 22:57 IST

homenation

यमराज बनकर आया ट्रक! 3 बाइकों को 200 मीटर तक घसीटा, 5 की मौत से दहल गया ओडिशा

Read Full Article at Source