Last Updated:January 31, 2026, 20:24 IST
IIT Jammu News: एक साथ 250 छात्रों के बीमार होने से आईआईटी जम्मू में दहशत का माहौल बन गया. 26 जनवरी की रात खाना खाने के बाद इन बच्चों ने तबीयत खराब होने की शिकायत की. दो दिन के तबीयत और ज्यादा खराब हो गई. कुछ छात्रों को इलाज के लिए कटरा के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य का ट्रीटमेंट आईआईटी की अपनी ओपीडी में किया जा रहा है.
आईआईटी जम्मू में 26 जनवरी को बाहर से खाना मंगाया गया था. (फाइल फोटो)जम्मू. आईआईटी जम्मू के कैंपस में एक साथ 250 छात्रों के बीमार होने से अफरा-तफरी मच गई है. गणतंत्र दिवस की रात यानी 26 जनवरी को डिनर करने के बाद छात्रों की तबीयत बिगड़नी शुरू हुई थी. शुरुआत में इसे मामूली समझा गया, लेकिन दो दिन बाद हालात बेकाबू हो गए. आज स्थिति और ज्यादा गंभीर हो गई, जिसके बाद आनन-फानन में छात्रों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से बीमार छात्रों को कटरा के नारायणा अस्पताल भेजा गया है. वहीं, अन्य छात्रों का इलाज आईआईटी की अपनी ओपीडी में चल रहा है. कैंपस में दहशत का माहौल है और खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं और अभिभावक भी परेशान हैं.
छात्रों के मुताबिक, 26 जनवरी की रात को मेस में खाना खाने के बाद ही उन्हें दिक्कत महसूस हुई. कई छात्रों ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की थी. दो दिन तक छात्र परेशान रहे और आज अचानक संख्या बढ़ गई. करीब 250 छात्र एक साथ बीमार पड़ गए हैं. इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के बीमार होने से कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि 26 जनवरी को छात्रों के लिए बाहरी कैटरर से विशेष खाना मंगवाया गया था. उसी खाने को खाने के बाद कई छात्र बीमार हुए.
नारायणा अस्पताल और ओपीडी में लगा तांता
हालात को देखते हुए तुरंत मेडिकल सहायता बुलाई गई. जिन छात्रों की हालत नाजुक थी, उन्हें कटरा के नारायणा अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. बाकी छात्रों को कैंपस के अंदर ही ओपीडी में ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. डॉक्टरों की टीम लगातार छात्रों की सेहत पर नजर बनाए हुए है.
कैंपस में डर, खाने की जांच की मांग
इस घटना के बाद से पूरे कॉलेज में डर का माहौल है. छात्रों का आरोप है कि खाने में कुछ जहरीला या खराब था. प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. मेस के खाने के सैंपल लिए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और फूड सेफ्टी विभाग की टीम आईआईटी जम्मू पहुंची और जांच शुरू कर दी. पानी के सैंपल भी लिए गए हैं. फिलहाल प्रशासन का पूरा जोर छात्रों को बेहतर इलाज मुहैया कराने पर है.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
Jammu and Kashmir
First Published :
January 31, 2026, 20:10 IST

1 hour ago
