Video: न अपनी जमीन, न बड़ा सेटअप! फिर भी बैंगन बेचकर 50 लाख का टर्नओवर, जानें कुमोद का बिजनेस मॉडल

1 hour ago

homevideos

न जमीन, न बड़ा सेटअप! फिर भी बैंगन बेचकर 50 लाख का टर्नओवर, जानें बिजनेस मॉडल

X

title=

न जमीन, न बड़ा सेटअप! फिर भी बैंगन बेचकर 50 लाख का टर्नओवर, जानें बिजनेस मॉडल

arw img

High Income Agriculture Ideas: जमुई के कुमोद साह ने 'भूमिहीन' होने की बाधा को तोड़कर आधुनिक खेती में सफलता का नया कीर्तिमान स्थापित किया है. अपनी जमीन न होने के बावजूद, कुमोद लीज (किराए) पर 10 बीघा जमीन लेकर बैंगन की खेती से सालाना ₹50 लाख से अधिक का टर्नओवर कर रहे हैं. पारंपरिक खेती छोड़ कुमोद ने नासिक जाकर आधुनिक कृषि की ट्रेनिंग ली. आज वे प्रतिदिन 10 से 15 क्विंटल बैंगन जमुई समेत झारखंड के देवघर और गिरिडीह जैसे बड़े बाजारों में सप्लाई करते हैं. उनकी रोज की औसत कमाई ₹35,000 से ₹40,000 के बीच है. सीजन के अंत तक उनका कुल मुनाफा ₹50 लाख को पार कर जाता है. कुमोद के अनुसार, सही ट्रेनिंग और मार्केट की समझ हो तो खेती घाटे का सौदा नहीं है. जमुई के इस 'मैजिक फार्मर' ने साबित कर दिया कि लीज पर ली गई जमीन भी सोना उगल सकती है. आज वे इलाके के युवाओं के लिए एग्री-एंटरप्रेन्योरशिप की मिसाल बन चुके हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव रिजल्ट 2026 यहां देखें|

Read Full Article at Source