40 से 50 KM की रफ्तार की हवाएं, IMD का 10 राज्यों में बारिश की वार्निंग, दिल्ली-NCR में फिर चौंकाएगा मौसम

2 hours ago

Last Updated:January 31, 2026, 23:48 IST

IMD Weather Alert: मौसम विभाग ने झटका देने वाला अलर्ट जारी किया है. फरवरी में एक बार फिर से कई राज्यों में बारिश और कड़ाके की ठंड की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने बताया कि 1 से 3 फरवरी के बीच मौसम काफी खराब रहने वाला है. मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी रहने की संभावना है. दक्षिण भारत के तटीय इलाकों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है.

50 KM की रफ्तार की हवाएं, 10 राज्यों में बारिश, दिल्ली में फिर बदलेगा मौसमएक बार फिर से कहर बरपाएगी बारिश. (पीटीआई)

IMD Weather Report: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच अब मौसम की एक बड़ी आफत दस्तक दे रही है. मौसम विभाग (IMD) 1 फरवरी के ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का कहना है कि एक के बाद एक तीन पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) पूरे देश का मौसम पूरी तरह बदल देंगे. मौसम विभाग ने कहा कि फरवरी में 3 तारीख यानी 78 घंटों तक मौसम का तांडव होने वाला है. पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि व बारिश का दौर शुरू होने वाला है. बताते चलें कि दिल्ली भी कड़ाके की ठंड महसूस करने वाली है. हालांकि, शनिवार को बीती रात न्यूनतम तापमान समान्य से 1.4 डिग्री सेल्सिय कम दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने एक साथ 10 राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार, पहले दो पश्चिमी विक्षोभों का असर 1 से 3 फरवरी के बीच दिखेगा. इसके बाद पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी. इसके ठीक बाद 5 से 7 फरवरी 2026 के दौरान एक तीसरा पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा, जो फिर से पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का नया दौर शुरू करेगा. कुल मिलाकर दिल्ली-एनसीआर से लेकर पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर से मौसम चौंकाने के लिए तैयार है.

बारिश, बिजली और ओलावृष्टि

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 1 से 3 फरवरी के बीच बहुत बारिश की संभावना जारी की है. मौसम विभाग ने बताया कि गरज-चमक के साथ 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की तेज हवाएं ठंड के प्रभाव को और बढ़ा देंगी. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 1 से 2 फरवरी के बीच बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में 1 फरवरी को ओले गिर सकते हैं. इसके अलावा, 1 फरवरी को पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी ओलावृष्टि का अनुमान है.

पारा गिरेगा

अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिमी भारत में रात के तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. हालांकि, दिन के तापमान में और भी गिरावट दर्ज होगी पारा 2-4 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा. उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब में घना से बेहद घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. साथ ही, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 31 जनवरी और 1 फरवरी को ‘कोल्ड डे’ (Cold Day) की स्थिति बनी रहेगी.

About the Author

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 31, 2026, 23:48 IST

homenation

50 KM की रफ्तार की हवाएं, 10 राज्यों में बारिश, दिल्ली में फिर बदलेगा मौसम

Read Full Article at Source