Last Updated:August 08, 2025, 10:38 IST
Airport New Security Threat: दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट सहित देश के सभी एयरपोर्ट पर खुफिया एजेंसियों की निगाहें इन दिनों कुछ ज्यादा ही पैनी हैं. नतीजतन, थोड़ी सी गड़बड़ करते ही बड़ी मुसीबत आनी पक्की है. क्या ...और पढ़ें

Airport New Security Threat: इन दिनों आप किसी भी वजह से एयरपोर्ट जा रहे हों, तो जरा अपनी हरकतों को लेकर थोड़ा सतर्क रहिएगा. कहीं ऐसा ना हो कि आपकी छोटी सी हरकत, आपको इतनी बड़ी मुसीबत में डाल दे कि आपको उसका पूरी जिंदगी अफसोस रहे. जी हां, इन दिनों दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित देश के सभी एयरपोर्ट पर खास सख्ती बरती जा रही है. यह सख्ती सिर्फ एयरपोर्ट तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सभी एयर स्ट्रिप, एविएशन ट्रेनिंग इस्टीट्यूशन्स को भी सख्त सुरक्षा के दायरे में रखा गया है.
दरअसल, इंटेलीजेंस एजेंसीज ने ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन (बीसीएएस) को यह कहते हुए अलर्ट किया था कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन एयरपोर्ट को निशाना बनाने की फिरांक में हैं. आतंकी इस साजिश को 22 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर के बीच तक अंजाम दे सकते हैं. चूंकि भारत का स्वतंत्रता दिवस बेहद करीब है, लिहाजा हमेशा की तरह पाकिस्तान इस बीच भी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है. इंटेलिजेंस एजेंसीज से मिले इनपुट को ध्यान में रखते हुए बीसीएएस ने अब से लेकर दो अक्टूबर तक के लिए सभी एयरपोर्ट पर रेड अलर्ट घोषित कर दिया है.
क्या हैं एयरपोर्ट पर रेड अलर्ट के मायने?
एयरपोर्ट पर रेड अलर्ट होने के बाद सिटी साइड से लेकर एयर साइट तक सुरक्षा घेरे को बढ़ा दिया गया है. सिटी साइट में एयरपोर्ट आने वाले पैसेंजर और उनके अपनों पर खास निगाह रखी जा रही है. इस बात पर खास ध्यान दिया जा रहा है कि कोई भी शख्स बेवजह एयरपोर्ट पर ज्यादा देर तक ना रुके. सीसीटीवी कैमरों और इंटेलिजेंस विंग की मदद से सीआईएसएफ ने उन लोगों की पहचान शुरू कर दी है, जो बेवजह टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर मौजूद हैं. यदि कोई शख्स ऐसा मिलता है तो उससे पूरी पूछताछ के बाद ही उसे एयरपोर्ट से जाने की इजाजत दी जा रही है.
इंट्री गेट पर शुरू हुई रैंडम बैगेज चेकिंग
अब आपके बैगेज की जांच सिक्योरिटी चेक के दौरान ही नहीं, बल्कि टर्मिनल में प्रवेश करने के दौरान भी हो सकती है. दरअसल, बीसीएएस के निर्देशों का पालन करते हुए सीआईएसएफ ने टर्मिनल के इंट्री गेट पर रैंडम बैगेज चेकिंग शुरू की है. इसके लिए टर्मिनल गेट पर भी कुछ एक्सरे मशीन लगाई गई हैं. सीआईएसएफ इंटेलिजेंस विंग के प्रोफाइलर प्रोफाइलिंग के आधार पर पैसेंजर को पिक करते हैं और फिर उनकी और उनके बैगेज की जांच टर्मिनल गेट पर की जाती है. इसी तरह, चेकइन एरिया और सिक्योरिटी होल्ड एरिया में भी पैसेंजर पर खास निगाह रखी जा रही है.
बोर्डिंग गेट पर फिर से शुरू हुई एसएलपीसी
संभावित खतरे को देखते हुए एयरपोर्ट पर एक बार फिर सेकेंडरी लैडर प्वाइंट चेकिंग (एसएलपीसी) शुरू कर दी गई है. इसका मतलब है कि अब आपको एयरपोर्ट पर पहले की तरह सभी सुरक्षा जांच तो पूरी करनी ही होंगी, फिर प्लेन में बोर्डिंग से पहले फिर से सुरक्षा जांच होगी. एसएलपीसी के दौरान आपका किसी भी तरह का असहयोग आपको सीधे सलाखों के पीछे भेज सकता है. लिहाजा, एयरलाइंस कर्मियों पर अपनी झल्लाहट निकालने से पहले सौ बार जरूर सोच लीजिएगा. एयरपोर्ट की सुरक्षा पुख्ता करने लिए और भी बहुत कुछ हो रहा है, लेकिन उसकी बात अब अगली कड़ी में करेंगे.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें
First Published :
August 08, 2025, 10:34 IST