'मैं बेटी की मौत का गुनहगार!' थाने पहुंचा पिता,खुद के खिलाफ दर्ज कराई FIR

1 week ago

Last Updated:April 23, 2025, 10:28 IST

Farmer Files FIR: राजस्थान के किसान पप्पू योगी ने अपनी 8 साल की बेटी की मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराते हुए अहमदाबाद पुलिस में FIR दर्ज कराई. हादसा प्रांतिज टोल प्लाजा के पास हुआ था.

'मैं बेटी की मौत का गुनहगार!' थाने पहुंचा पिता,खुद के खिलाफ दर्ज कराई FIR

किसान ने बेटी की मौत पर खुद के खिलाफ दर्ज कराई FIR. Representative image (Credit Meta AI)

हाइलाइट्स

पिता ने बेटी की मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया.पप्पू योगी ने खुद के खिलाफ FIR दर्ज कराई.हादसा प्रांतिज टोल प्लाजा के पास हुआ था.

अहमदाबाद: दर्जनों मामले में पुलिस के पास पर यदा-कदा ही ऐसा मामला आता है, जब पुलिस भी सोचने पर मजबूर हो जाती है. ये ऐसा ही मामला है. एक किसान ने अपने ही खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस के पास गया. उसने कहा, मेरी 8 साल की बेटी की मौत हुई है. उसकी मौत का जिम्मेदार मैं हूं. वैसे उसकी बेटी की मौत एक्सीडेंट में हुई, पर किसान का कहना है कि ‘गलती उसकी थी’.

क्या है मामला?
दरअसल, अहमदाबाद के पास एक दिल को छू लेने वाला मामला सामने आया है. राजस्थान के एक किसान ने खुद ही अपने खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. 34 साल के पप्पू योगी ने अपनी 8 साल की बेटी की मौत का जिम्मेदार खुद को ठहराया.

पप्पू राजस्थान के देवगढ़, राजसमंद जिले के भरतसिंहजी का घोड़ा गांव के रहने वाले हैं. वो अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ मुंबई से गांव लौट रहे थे. कार में उनकी पत्नी कांता, बेटियां पूजा (13), प्रियंका (8), बेटा सुमित (10), जीजा लाडूनाथ (35) और रिश्तेदार की बेटी मीरा (14) भी सवार थे.

रविवार तड़के करीब 1.30 बजे, प्रांतिज टोल प्लाजा के पास सामने से आ रही गाड़ियों की तेज रोशनी की वजह से पप्पू की कार का बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई. प्रियंका को सिर में गंभीर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पप्पू सहित अन्य घायल हुए.

खुद के खिलाफ FIR दर्ज करवाई
सोमवार को पप्पू ने प्रांतिज थाने पहुंचकर खुद के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा, “गाड़ी मैं चला रहा था और कंट्रोल खो बैठा. हादसे की जिम्मेदारी मेरी है, कानूनन कार्रवाई की जाए.”

FIR में पप्पू शिकायतकर्ता भी हैं, आरोपी भी और गवाह भी. हादसे के बाद उन्होंने खुद इमरजेंसी सर्विस को कॉल किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. कुछ को बाद में अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल भेजा गया.

पुलिस ने केस दर्ज किया है
वहीं, इस मामले में पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने और मौत होने के तहत केस दर्ज किया है.

First Published :

April 23, 2025, 10:28 IST

homenation

'मैं बेटी की मौत का गुनहगार!' थाने पहुंचा पिता,खुद के खिलाफ दर्ज कराई FIR

Read Full Article at Source