Last Updated:May 25, 2025, 13:05 IST
IMD Weather News: दक्षिण-पश्चिम मानसून के एक्टिव होने के साथ ही केरल में कुदरत जमकर कहर बरपा रहा है. तेज से बहुत तेज बारिश के चलते प्रदेश में व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है.

केरल में मानसून के एक्टिव होने के बाद से मूसलाधार बारिश हो रही है. कोझीकोड में तेज बारिश और तूफान की वजह से हाई-टेंश्न बिजली के खंभों को भी नुकसान पहुंचा है.(फोटो: पीटीआई)
तिरुवनंतपुरम. भारत में इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून समय से पहले सक्रिय हो गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि मानसून 24 मई 2025 को केरल में एक्टिव हो गया. इसके बाद से ही लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. केरल में रविवार को रात भर हुई भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राज्य के लगभग सभी जिलों में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया. इस वजह से ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है.
वायनाड के भूस्खलन प्रभावित चूरालमला में लगातार बारिश ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है. क्षेत्र से होकर बहने वाली पुनप्पुझा नदी का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है. एक बुजुर्ग स्थानीय निवासी ने कहा, ‘हम अब तक पिछले साल के भूस्खलन के सदमे से उबर नहीं पाए हैं. पूरी रात हम ठीक से सो नहीं सके. हमें डर था कि कुछ और बुरा न हो जाए.’ पठानमथिट्टा जिले में एझमकुलम के पास तेज हवाओं और बारिश के दौरान एक परिवार बाल-बाल बच गया, जब विशालकाय पेड़ उनकी टाइलों की छत वाले घर पर गिर पड़े. एक परिवार के सदस्य ने बताया, ‘मेरी बेटी बस कुछ पल पहले घर से बाहर निकली थी, नहीं तो वह आज हमारे साथ नहीं होती.’
डैम के 5 गेट खोले
इडुक्की जिले में मलनकारा बांध के पांच शटर रविवार सुबह खोले गए, ताकि अतिरिक्त पानी छोड़ा जा सके. अधिकारियों ने थोडुपुझा और मूवट्टुपुझा नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. कोझिकोड और कासरगोड जिलों में भी पेड़ों के उखड़ने और तेज हवाओं से व्यापक नुकसान की खबरें हैं. कोल्लम शहर के केंद्र में एक बड़ा फ्लेक्स बोर्ड गिरने से एक बड़ी दुर्घटना टल गई. एर्नाकुलम जिले के कुन्नाथुनाड और मुनंबम हार्बर क्षेत्रों में पेड़ों के गिरने से घर और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
IMD की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को राज्य के कई हिस्सों में मध्यम बारिश (5-15 मिमी प्रति घंटा) के साथ गरज और तेज हवाएं (50 किमी प्रति घंटा तक) चलने की चेतावनी दी है. एर्नाकुलम, त्रिशूर, मलप्पुरम और कोझिकोड के अलावा अन्य जिलों में भी 40 किमी प्रति घंटा तक की हवा के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (INCOIS) ने राज्य के तटीय इलाकों में सोमवार रात तक 3.1 से 4.2 मीटर ऊंची तरंगें उठने और खतरनाक समुद्री हालात की चेतावनी दी है.
आठ दिन पहले एक्टिव हुआ मानसून
IMD ने शनिवार को राज्य में मानसून के जल्दी आगमन की घोषणा की थी. इस बार मानसून सामान्य से आठ दिन पहले 24 मई को पहुंचा है, जो कि 2009 के बाद पहली बार हुआ है. इससे पहले ऐसा 1990 और 1975 में हुआ था. राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट पर हैं, और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने तथा सतर्क रहने की अपील की गई है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Thiruvananthapuram,Thiruvananthapuram,Kerala