Sansad Live: संसद के मानसून सत्र का मंगलवार सातवां दिन है. आज लोकसभा में दूसरे दिन ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा होगी. इस मुद्दे पर सोमवार को निचले सदन में चर्चा की शुरुआत हुई थी. राज्यसभा में मंगलवार को इस मुद्दे पर चर्चा की शुरुआत होगी. सोमवार को इस मसले पर लोकसभा में देर रात करीब 12 बजे तक चर्चा हुई. लोकसभा में इस मुद्दे पर 16 घंटे की चर्चा होगी. सोमवार को चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. इस चर्चा में गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हिस्सा लिया. उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी दोनों सदनों में चर्चा में हस्तक्षेप कर सकते हैं. चर्चा की शरुआत करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सेनाएं शेर हैं और ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ नीति को दिखाया है.
मुंबई हमले के वक्त गृह मंत्री ने इस्तीफा दिया था- प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार के मंत्री मुंबई हमले का जिक्र किया. उस हमले के वक्त गृह मंत्री ने इस्तीफा दिया था. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया. जिम्मेदारी तय हुई. लेकिन, पुलवामा हुआ, मणिपुर जल गया, पहलगाम हुआ लेकिन किसने जिम्मेदारी ली.
आप इतिहास की बात कीजिए मैं वर्तमान की बात करती हूं- प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने कहा कि सत्ता पक्ष को केवल बहाना चाहिए. आप इतिहास की बात कीजिए मैं वर्तमान की बात करूंगी.
टीआरएफ ने 2020 से 2025 के बीच 25 आतंकवादी हमले किए- प्रियंका गांधी
टीआरएफ ने 2020 से 2025 के बीच 25 हमले किए. 40 से अधिक सैन्य जवानों की मौत हुई. कई सिविलियन की मौत हुई. आपके संज्ञान में सब था. लेकिन आपके पास कोई एजेंसी नहीं है जो ये बता सके पाकिस्तान में कुछ पक रहा है.
आतंकवादी लोगों के चुन-चुनकर मारते हैं- प्रियंका गांधी
आतंकवादी लोगों के चुन-चुनकर मारते हैं. एक घंटे तक आतंकवादी मार रहे. इस पूरे समय एक भी सुरक्षकर्मी नहीं दिखा. शुभम की पत्नी ने कहा- मैंने अपनी दुनिया को खत्म होते देखा. अपनी आंखों के सामने. एक सेक्युरिटी गार्ड नहीं था. मैं कह सकती हूं कि सरकार ने हमें अनाथ छोड़ दिया.
Priyanka Gandhi Live: पहलगाम में हमला कैसे और क्यों हुआ- प्रियंका गांधी
Priyanka Gandhi Live: पहलगाम में हमला कैसे और क्यों हुआ. पहलगाम में जो देशवासी गए थे वहां कैसे गए. प्रचार किया जा रहा था कि कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो गया है. इस बीच शुभम द्विवेदी का परिवार भी गया था. उस परिवार को उजड़ने क्यों दिया. 22 अप्रैल 2025 को मौसम का मिजाज अच्छा था. हर रोज 1000 से 1500 लोग पहुंचे थे. उस दिन भी पहुंचे थे.
Priyanka Gandhi Live: ऑपरेशन सिंदूर पर प्रियंका गांधी का भाषण शुरू
Priyanka Gandhi Live: प्रियंका गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत देश के जवानों को नमन के साथ हुई. रक्षा मंत्री के भाषण की एक बात खटक रही थी. सारी बातें कर ली. देश की बात कर ली. इतिहास का पाठ भी पढ़ा लिया.
सीजफायर किसके दबाव में किया- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि सीजफायर किसके दबाव में किया गया. सीजफायर को किया ही क्यों गया जब हमारी सेना पीओके लेने वाली थी. आखिरकार इंटेलिजेंस फेल्योर की जिम्मेदारी किसकी है. हमारे देश का क्षेत्रफल आज कितना और पहले कितना था.
अखिलेश यादव- जिस एयरक्राफ्ट को नींबू और मिर्च लगाकर पूजा गया था वे एयरक्राफ्ट कितने उड़े थे
अखिलेश यादव ने सत्ता पक्ष राजनीति कर रही है. जब ये सरकार सत्ता में आई तो इस देश का क्षेत्रफल क्या था और आज क्षेत्रफल क्या है. पुलवामा में आई आरडीएक्स वाली गाड़ी का सैटेलाइट फोटो कहा है. हम जानने चाहते हैं कि नींबू और मिर्च लगाकर पूजा गया था वे एयरक्राफ्ट कितने उड़े थे. हमें अपने पूरे एयरफोर्स पर गर्व हैं. इतने बेहतरीन फायलट किसी के पास नहीं है.
ऑपरेशन महादेव पर अखिलेश यादव का सवाल- आखिरकार एनकाउंटर कल ही क्यों हुआ
ऑपरेशन महादेव पर अखिलेश यादव का सवाल- आखिरकार एनकाउंटर कल ही क्यों हुआ
Akhilesh Yadav Live: जीडीपी का तीन फीसदी हो डिफेंस बजट- अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav Live: चीन राक्षस है. वह हमारी जमीन और बाजार दोनों छीनना चाहता है. विदेश मंत्री कह रहे थे कि जो इंफ्रास्ट्रक्चर बन रहा है वो बहुत अच्छा बन कहा है. पुल अच्छे बन रहे, सड़के बना रहे हैं. क्या चीन से बेहतर है. इसका वे जवाब दे. बजट लगातार कम हो रहा है. कम से कम तीन फीसदी बजट डिफेंस का होना चाहिए.
Sansad Live: राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरू
Sansad Live: राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरू. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भाषण शुरू.
राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक नीतियों पर SIR लाए सरकार- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव अपनी राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक नीतियों पर एसआईआर लाने की जरूरत है. वह हर वह यह कहकर नहीं बच सकती है कि चूक हुई है. केवल चूक कहकर नहीं बचा जा सकता है.
Akhilesh Yadav Live: विदेश नीति पूरी तरह विफल- अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav Live: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान विदेशी लोगों ने दावा कि उन्होंने सीजफायर करवाया. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया के किसी भी देश ने हमारा साथ नहीं दिया. विदेश नीति पूरी तरह विफल है.
Akhilesh Yadav Live: पहलगाम में आखिरकार सुरक्षा चूक हुई, किसकी जिम्मेदारी बनती है- अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav Live: हम सब मिलकर कोई ऐसा नियम क्यों नहीं बनाते कि देश की सीमाएं सुरक्षित हो. लेकिन अफसोस इस पर कुछ नहीं हो रहा. पहलगाम की घटना के वक्त उन्हें कोई बचाने वाला क्यों नहीं है. आखिरकार सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी कौन लेगा. वहां जाने वाले लोग सरकार के भरोसे पर वहां गए. वहां मैदान को खुला छोड़ दिया. सरकार को यह जानकारी देना चाहिए.
Akhilesh Yadav Live: अखिलेश यादव ने कहा- ऐसा लग रहा है कि पीओके हमारा जो जाएगा, लेकिन...
Akhilesh Yadav Live: अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय सेना ने न केवल आतंकवादी कैंपों को नष्ट किया बल्कि पाकिस्तान की सेना को सबक सिखा रही थी. वह उसके हवाई अड्डों को नष्ट कर रही थी. ऐसा लग रहा था कि अब पीओके हमारा हो जाएगा. मैं सरकार के इंजनों के टकराते हुए देखता हूं. हो सकता है यह मेरा भ्रम है. लेकिन, आखिरकार पीछे क्यों हट गई. क्या कारण था सरकार को सीजफायर करना पड़ा.
Akhilesh Yadav Live: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपना भाषण शुरू किया
Akhilesh Yadav Live: अखिलेश यादव ने भाषण के शुरू में भाजपा का कट्टाक्ष करते हुए कहा कि- मैं दुनिया को मनाने में लगा हूं, मेरा घर मुझसे रूठा जा रहा है. इसके साथ उन्होंने भारतीय से दुनिया का सबसे पराक्रमी सेना बताया.
Sansad Live: डीएमके की सांसद कनिमोझी का भाषण शुरू
Sansad Live: डीएमके की सांसद कनिमोझी ने अपना भाषण शुरू किया.
Amit Shah Live: घाटी में पथराव और हड़तात जीरो, ये है अनुच्छेद 370 हटाने का फायदा
Amit Shah Live: अमित शाह ने कहा कि घाटी में पथराव और हड़तात जीरो हो गए हैं. ये है अनुच्छेद 370 हटाने का फायदा है. आज किसी हुर्रियत से बातचीत नहीं होती. हुर्रियत आतंकवादी संगठनों का आउटफिट है. मोदी सरकार की नीति है वह उससे बात नहीं करेगी. अगर बात होगी तो कश्मीर के युवाओं से होगी.
Amit Shah Live: कांग्रेस राज में दाउद इब्राहिम, टाइगर मेनन जैसे आतंकवादी देश से बाहर भागे- अमित शाह
Amit Shah Live: दाउद इब्राहिम, टाइगर मेनन जैसे आतंकवादी देश से बाहर भागे गए. क्या राहुल गांधी इसका जवाब देंगे.
अमित शाह ने राहुल गांधी को दिया सीधा चैलेंज- बताएं आतंकवादी हमलों पर यूपीए की सरकार ने क्या किया?
Amit Shah Live: अमित शाह ने कहा कि 2005 से 2012 में देश में 27 से अधिक आतंकवादी हमले किए. अमित शाह ने कहा कि 2005 से 2012 के बीच देश में 27 से अधिक आतंकवादी हमले हुए. राहुल गांधी बताएं कि इन हमलों के खिलाफ उनकी यूपीए की सरकार ने क्या किया.