महिला की शातिर चाल, पुलिसवाले बने रहे चकरघिन्‍नी, राज खुला तो सबका ठनका माथा

3 hours ago

Last Updated:November 05, 2025, 09:05 IST

Odisha News: भारत में गन लाइसेंस हासिल करने के लिए कई तरह की औपचारिकताओं को पूरा करना पड़ता है. इसके लिए कई तरह के दस्‍तावेज भी मुहैया कराने पड़ते हैं. इसके बाद बकायदा वेरिफिकेशन किया जाता है. स्‍थानीय प्रशासन जब पूरी तरह से संतुष्‍ट होता है तब जाकर संबंधित व्‍यक्ति को गन लाइसेंस दिया जाता है.

महिला की शातिर चाल, पुलिसवाले बने रहे चकरघिन्‍नी, राज खुला तो सबका ठनका माथाओडिशा में एक महिला ने गन लाइसेंस हासिल करने के लिए गजब की साजिश रच डाली. (सांकेतिक तस्‍वीर)

भुवनेश्वर. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला उद्यमी ने कथित तौर पर गन लाइसेंस हासिल करने के लिए अपने ही घर पर फायरिंग और बम धमाका करवाया. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए मंगलवार 4 नवंबर 2025 को तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि साजिश की मास्टरमाइंड महिला फिलहाल फरार है.

पुलिस के अनुसार, 38 साल व्यवसायी घुंगुरू मिश्रा ने गन लाइसेंस पाने के लिए अपनी जान को खतरे में दिखाने की कहानी गढ़ी. इस षड्यंत्र के तहत उसके घर पर दो बार हमला कराया गया, ताकि यह साबित किया जा सके कि उसे सुरक्षा की आवश्यकता है और उसकी जान को असली खतरा है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान देबाशीष मोहंती (24), संतोष महाकुद (25) और चंदन नायक (27) के रूप में हुई है. इनमें चंदन नायक घुंगुरू मिश्रा का ड्राइवर है, जिसके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि मिश्रा साजिश का खुलासा होने से पहले ही फरार हो गई.

दो हमले, दो शिकायतें और एक साजिश

घुंगुरू मिश्रा ने पुलिस में दो शिकायतें दर्ज करवाई थीं. पहली शिकायत 11 सितंबर और दूसरी 5 अक्टूबर को. शिकायत के अनुसार, 10 सितंबर की रात उनके घर पर अज्ञात लोगों ने बम फेंका था. इसके बाद 4 अक्टूबर की रात घर की ओर फायरिंग की गई और कई राउंड गोलियां चलाई गईं. दोनों घटनाएं उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी रिकॉर्ड हुईं. मीडिया और पुलिस पर दबाव बनाने के उद्देश्य से घुंगुरू मिश्रा ने इन घटनाओं को सार्वजनिक किया और दावा किया कि उसकी जान खतरे में है. उसने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए सुरक्षा और गन लाइसेंस की मांग भी कीलेकिन जांच आगे बढ़ने पर पूरा मामला उलट गया.

लाइसेंस के लिए पहले ही दिया था आवेदन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि घुंगुरू मिश्रा ने गन लाइसेंस के लिए आवेदन इन हमलों से कई महीने पहले ही जमा कर दिया था और वह प्रक्रिया पहले से ही सत्यापन चरण में चल रही थी. यह तथ्य सामने आने पर पुलिस को संदेह हुआ और मामले की गहराई से जांच शुरू की गई. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने कबूला कि उन्हें मिश्रा ने ही हमले का नाटक करने के लिए पैसे दिए थे. एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी का मकसद जानलेवा खतरा दिखाकर लाइसेंस की मंजूरी को तेज करना था. यह घटना न केवल कानून व्यवस्था के दुरुपयोग का उदाहरण है, बल्कि दिखाती है कि कुछ लोग लाइसेंस और सुरक्षा हेतु झूठा खतरा दिखाने तक की कोशिश करने से भी नहीं हिचकते. पुलिस ने कहा है कि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि भविष्य में कोई इस तरह के अपराध की हिम्मत न कर सके.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Bhuban,Dhenkanal,Odisha

First Published :

November 05, 2025, 09:04 IST

homenation

महिला की शातिर चाल, पुलिसवाले बने रहे चकरघिन्‍नी, राज खुला तो सबका ठनका माथा

Read Full Article at Source