Live now
Last Updated:September 27, 2025, 13:54 IST
IMD Weather Today Live: समंदर में हलचल बढ़ने के बाद कई राज्यों में हालात खराब है. महाराष्ट्र के पांच जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किय गया है. वहीं, तेलंगाना में भारी बरसात से खूब तबाही मची है. 1000 लोगों को रे...और पढ़ें

महाराष्ट्र के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. (पीटीआई/फाइल)
IMD Weather Today Live: महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त करके रख दिया है. हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ जिलों में प्रशासन ने स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का आदेश जारी किया है. दूसरी तरफ, सरकार ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के कई हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. उधर, मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुजरात में भी शनिवार से लगातार तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है. वहीं, भयंकर बारिश के बाद पश्चिम बंगाल में मौसम के तेवर फिलहाल नरम हैं. कोलकाता में भी राहत है. हालांकि, बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम के एक्टिव होने से मूसलाधार बारिश की संभावना बढ़ गई है. बिहार के कई जिलों में मौसम के मिजाज में बदलाव आया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसका असर देखा जा सकता है. देश की राजधानी और आसपास के इलाकों में फिलहाल आसमान साफ रहने की संभावना है.
महाराष्ट्र के राजस्व और वन विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 27 से 29 सितम्बर के बीच मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और विदर्भ में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान जताया है. कुछ जिलों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) के माध्यम से सभी जिलों को एहतियाती और तैयारी संबंधी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. एडवाइजरी के अनुसार, मध्य महाराष्ट्र और कोंकण में 27 से 29 सितम्बर के बीच कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी. 28 सितम्बर को कुछ जगहों पर अति भारी वर्षा की संभावना है.
IMD का पूर्वानुमान
IMD के अनुसार, विदर्भ में 27 सितम्बर को कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश, जबकि कुछ जगहों पर भारी वर्षा दर्ज हो सकती है. मराठवाड़ा (जहां पहले से ही भारी बारिश हो रही है) में 29 सितम्बर तक हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. 27 और 28 सितम्बर को कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे आधिकारिक निर्देशों का पालन करें, खतरनाक क्षेत्रों से दूर रहें और बाढ़ प्रभावित इलाकों की यात्रा से बचें. साथ ही नागरिकों को चेतावनी दी गई है कि वे आंधी-तूफान के दौरान पेड़ों के नीचे शरण न लें, बाढ़ सुरक्षा से जुड़े सभी सावधानी उपाय अपनाएं और जरूरत पड़ने पर स्थानीय राहत शिविरों का उपयोग करें. वहीं, हालात को देखते हुए नांदेड़ और लातूर में शनिवार 27 सितंबर 2025 को शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
September 27, 2025 13:54 IST
Aaj Ka Mausam LIVE: बिहार में गंगा नदी उफनाई, कटाव तेज
आज का मौसम लाइव: बिहार में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है. राज्य के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मुंगेर में मानसून और गंगा के कटाव से हालात चिंताजनक बना हुआ है. गंगा नदी का जलस्तर घटने के साथ ही दियारा क्षेत्र में कटाव की प्रक्रिया फिर से तेज हो गई है. सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है सदर प्रखंड के कुतलूपुर पंचायत का वार्ड-6, बहादुर नगर टोला. शुक्रवार की शाम यहां संपत्ति पासवान का घर गंगा में बह गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, अब तक इस टोला के 6 से अधिक घर नदी की लहरों में समा चुके हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले कुछ दिनों में बारिश जारी रह सकती है, इसलिए नागरिक सतर्क रहें और नदी किनारे या कटाव वाले क्षेत्रों से दूर रहें.
September 27, 2025 12:31 IST
Aaj Ka Mausam LIVE: सोलापुर के लिए मौसम विभाग का रेड अलर्ट
आज का मौसम लाइव: सोलापुरवासियों के लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर है. ग्लोबल फोरकास्ट सिस्टम द्वारा दिए गए संकेत के अनुसार, सोलापुर जिले में दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. सोलापुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार और रविवार को गरज और बिजली के साथ भारी बारिश की संभावना है, ऐसा मौसम विभाग ने बताया है. शनिवार 27 सितंबर को दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक छह घंटे और रात 8 बजे से 12 बजे तक चार घंटे भारी बारिश की संभावना है. वहीं, रविवार 28 सितंबर को रात 12 बजे के बाद सुबह 6 बजे तक ग्लोबल फोरकास्ट सिस्टम ने रेड अलर्ट जारी किया है.
September 27, 2025 09:54 IST
Aaj Ka Mausam LIVE: मुंबई के कई हिस्सों में बारिश, हैदराबाद में घरों में घुसा पानी
आज का मौसम लाइव: मौसम विभाग का पूर्वानुमान पूरी तरह से सच साबित हुआ है. मुंबई के कई हिस्सों में बारिश हुई है. वहीं, हैदराबाद में भारी बारिश के बाद अधिकारियों ने शुक्रवार रात हिमायत सागर जलाशय के द्वार खोल दिए, जिससे चादरघाट पुल के पास मूसी नदी उफान पर आ गई. पुलिस अधिकारियों ने सड़क बंद कर दी है. मूसी नदी के पास के घरों में पानी भर गया है.
September 27, 2025 08:27 IST
Aaj Ka Mausam LIVE: समंदर में हलचल से जमीन पर बढ़ेगी परेशानी
आज का मौसम लाइव: उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) जल्दी ही अवदाब यानी डिप्रेशन (depression) में बदल सकता है. यह 27 सितंबर को दक्षिण ओडिशा तट से टकराएगा और पश्चिम की ओर बढ़ते हुए महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों तक पहुंचेगा. जैसे ही यह तट को पार करेगा और अंदर की ओर बढ़ेगा, वैसे ही देर शाम को कोंकण और आसपास के इलाके में बारिश शुरू हो जाएगी. जैसे ही यह मौसम प्रणाली हवा के विपरीत दिशा में कोंकण तट के करीब आएगी, इसकी गति धीमी हो जाएगी और यह 2-3 दिनों तक मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में घूम भी सकती है.
September 27, 2025 07:22 IST
Aaj Ka Mausam LIVE: पिछले 24 घंटे में कहां-कहां बारिश
आज का मौसम लाइव: पिछले 24 घंटे के दौरान केरल, तेलंगाना और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में मध्यम से भारी बारिश हुई. विदर्भ, तटीय ओडिशा और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बौछारें पर दर्ज की गईं. तटीय कर्नाटक, गोवा, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, मराठवाड़ा, कोकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र, झारखंड, गंगा-पश्चिम बंगाल और दक्षिण मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई. वहीं, दक्षिण गुजरात, सिक्किम और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश देखी गई.
September 27, 2025 06:28 IST
Aaj Ka Mausam LIVE: अगले दो दिनों में इन राज्यों से मानसून की वापसी संभव
आज का मौसम लाइव: दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की रेखा फिलहाल 37.5°N, 73°E अक्षांश-देशांतर से गुजरते हुए रामपुर, बुशहर, हरिद्वार, मुरादाबाद, इटावा, बांसवाड़ा, वल्लभ विद्यानगर, वेरावल होते हुए 20.5°N और 69°E तक फैली हुई है. अगले 2 दिनों में राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के शेष हिस्सों से, साथ ही मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों से मानसून की वापसी संभव है. उत्तर और मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना लो प्रेशर एरिया पश्चिम की ओर बढ़ते हुए अब वेल मार्क्ड लो प्रेशर में बदल गया है. यह आगे चलकर डिप्रेशन में तब्दील हो सकता है और उत्तर-पश्चिम व पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर गहराएगा.
September 27, 2025 05:55 IST
Aaj Ka Mausam LIVE: तेलंगाना में मूसलाधार बारिश से सबकुछ अस्त-व्यस्त
आज का मौसम लाइव: हैदराबाद में भारी बारिश के बाद मुसी नदी में जलप्रवाह बढ़ने पर बाढ़ प्रभावित इलाकों से 55 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) ने शिवाजी ब्रिज और भू लक्ष्मी मंदिर के पास रहने वाले लोगों को तब हटाया जब हैदराबाद की जुड़वां झीलों (हिमायतसागर और उस्मानसागर) के गेट खोले गए, जिससे मुसी नदी में भारी जलप्रवाह शुरू हो गया. GHMC की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि राहत शिविर में भेजे गए लोगों को भोजन और चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. GHMC आयुक्त आर वी कर्नन हालात पर पल-पल नजर रखे हुए हैं और उन्होंने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने, समय पर कार्रवाई करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के निर्देश दिए हैं. GHMC ने निचले और संवेदनशील इलाकों में रहने वाले नागरिकों से सतर्क रहने और अपनी सुरक्षा के हित में नगर निकाय अधिकारियों के साथ सहयोग करने की अपील की है. तेलंगाना डेवलपमेंट प्लानिंग सोसाइटी के अनुसार, शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे से रात 9 बजे तक हैदराबाद के बरकस-ईएसएस चंद्रायगुट्टा इलाके में 61 मिमी बारिश हुई, जबकि चंद्रायगुट्टा के इंदिरा नगर कम्युनिटी हॉल में 56.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई. रंगारेड्डी जिले के शादनगर में 113.8 मिमी और विकाराबाद जिले के मोमिनपेट में 112.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. सोसाइटी के आंकड़ों के अनुसार राज्यभर में व्यापक वर्षा हुई.
September 27, 2025 05:45 IST
Aaj Ka Mausam LIVE: महाराष्ट्र के दो जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद
आज का मौसम लाइव: नांदेड़ और लातूर में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए शनिवार को सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. एक अधिकारी ने बताया कि इन जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी होने के बाद यह निर्णय लिया गया. नांदेड़ के कलेक्टर राहुल कारदिले और लातूर की कलेक्टर वर्षा ठाकुर-घुगे ने यह आदेश जारी किया है उन्होंने बताया कि यह आदेश सभी आंगनवाड़ी, सरकारी और निजी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों, जिला परिषद और नगर पालिका स्कूलों, सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त संस्थानों, आश्रम स्कूलों, कॉलेजों, निजी कोचिंग कक्षाओं और व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों पर लागू होगा. अधिकारी ने आगे कहा, ‘मुंबई क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने आशंका जताई है कि इन दोनों जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. सिंचाई परियोजनाएं पहले से पूरी क्षमता पर हैं और प्रमुख नदियां चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही हैं. ऐसे में स्कूली बच्चों की सुरक्षा और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है.’ इस बीच, महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने शुक्रवार को घोषणा की कि 28 सितंबर को प्रस्तावित महाराष्ट्र सिविल सर्विसेज गजटेड संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2025 अब 9 नवंबर को आयोजित की जाएगी. आयोग ने परीक्षार्थियों को संशोधित तिथि पर ध्यान देने की सलाह दी है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 27, 2025, 05:40 IST