Last Updated:September 27, 2025, 21:32 IST
मंडी के नाचन स्कूल में शराबी टीचर क्लासरूम में नशे में मिला, वीडियो वायरल हुआ. शिक्षा विभाग ने सस्पेंड किया, अभिभावकों में आक्रोश, बच्चों के भविष्य पर चिंता जताई गई.

मंडी. हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूलों में टीचर्स के शराब पीकर आने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं और अब भी लगातार मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का है, जहां पर एक शराबी टीचर को क्लासरूम में नशे में धुत्त पाया गया. परेंट्स ने छापा मारा और टीचर की पोल खोल दी. वीडियो वायरल होने के बाद अब शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, मंडी जिला के नाचन का यह मामल है. स्कूल में बच्चों की परीक्षाएं चली हुई हैं. मास्टर जी सुबह ही नशे में धुत्त होकर गिरते-पडते स्कूल पहुंचे. चेहरे पर चोटों के निशान बता रहे हैं कि मास्टर जी ने इतनी पी रखी है कि उन्हें अपनी ही सुध नहीं है.
मास्टर जी की इस हरकत का अभिभावकों को पहले से पता था. लेकिन आज तो उस वक्त हद ही हो गई जब मास्टर जी शराब के नशे में पूरी तरह से मदहोश होकर क्लास रूम में फर्श पर पड़े हुए मिले. सूचना मिलते ही कई ग्रामीण और बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंच गए. उन्होंने मौके पर शिक्षक का वीडियो भी बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
उधर, मंडी जिला विभाग ने जांच पड़ताल के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया और जिला उप शिक्षा अधिकारी विजय गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है.उन्होंने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी चच्योट-2 ने खुद मौके पर जाकर मामले की जांच पड़ताल की.
इससे पहले, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान गुशाल सिंह ने इस घटना की जानकारी पंचायत उप प्रधान संतोष कुमार को दी. पंचायत उप प्रधान ने मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया. उन्होंने तुरंत खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी और पुलिस को भी सूचित किया. पंचायत उप प्रधान संतोष कुमार का कहना है कि यह शिक्षक पहले भी कई बार शराब पीकर स्कूल आता रहा है और इसको लेकर कई बार विभाग में शिकायत भी की गई लेकिन हर बार मामले को नज़र अंदाज़ कर दिया गया.
Highest salaries, highest pensions, but look at the state of schools. Video from chachyot mandi, Headmaster sahab so drunk he doesn’t even know where he is risking the future of small kids. No wonder leaders send their kids abroad they. @anirudhsinghMLA please do take action pic.twitter.com/pa6IIagBg2
लोगों ने कहा बच्चों का भविष्य खतरे में
स्थानीय अभिभावकों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि ऐसे शिक्षक के रहते बच्चों का भविष्य खतरे में है. स्कूल में बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए. यह मामला शिक्षा व्यवस्था की गंभीर लापरवाहियों की ओर इशारा करता है, जहां शिकायतों के बावजूद भी विभाग की नींद नहीं खुलती.
इससे पहले भी कई मामले सामने आए हैं
गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं मंडी जिला का जहां शिक्षक इस तरह से नशे की हालत में धुत्त मिला हो. इससे पहले भी अन्य कई मास्टर जी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं और उनके खिलाफ विभाग ने सख्त कार्रवाई भी की है.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Mandi,Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
September 27, 2025, 21:32 IST