Last Updated:September 27, 2025, 21:32 IST
Actor Vijay Rally News: तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली में भगदड़ जैसे हालात बन गए. दम घुटने से 33 लोगों के मारे जाने की खबर है. 58 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Actor Vijay Rally LIVE: तमिल एक्टर और TVK चीफ विजय की करूर रैली में बड़ा हादसा हो गया है. भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. अभी तक 33 लोगों के मारे जाने की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों में से 58 की हालत गंभीर बताई जा रही है. एंबुलेंस को भीड़ के बीच से निकलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना का संज्ञान लेते हुए मौके पर मंत्रियों-अधिकारियों को भेजा है. स्टालिन रविवार को घटनास्थल का दौरा कर सकते हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, मौके पर मौजूद विजय ने हालात देखते ही तुरंत भाषण रोक दिया और मंच से पानी की बोतलें भीड़ की ओर फेंककर मदद करने की कोशिश की. हादसे में कई लोगों की जान जाने और दर्जनों घायल होने के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि सुरक्षा इंतजाम क्यों नाकाफी थे और भीड़ प्रबंधन में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई.
Actor Vijay Rally Stampede News LIVE Updates
Actor Villay Rally: हादसे को लेकर राजनीति तेज
विजय की रैली में हुए हादसे को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. डीएमके से जुड़े सरव ने आयोजकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सीधा-सीधा आपराधिक लापरवाही का मामला है और रैली आयोजकों ने सभी शर्तों का उल्लंघन किया है. दूसरी ओर भाजपा नेता टॉम वडक्कन ने कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है, बल्कि शोक और जिम्मेदारी का समय है. उन्होंने इसे बेहद दुखद पल बताया.
राजनीतिक विश्लेषक सुमंत रमन ने इसे एक बड़ी त्रासदी बताते हुए कहा कि विजय की हर रैली में भारी भीड़ होती थी और यह हादसा अप्रत्याशित नहीं था. उन्होंने जिम्मेदार लोगों को सख्त सजा देने की मांग की.
#BreakingNews | What kind of criminal negligence is this? One thing is very, very clear: the organizers of this rally have violated all conditions with impunity: @saravofcl, DMK
Actor Vijay Rally: करूर हादसे पर तमिलनाडु सीएम की नजर
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने करूर की घटना पर चिंता जताई है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने पूर्व मंत्री वी. सेंथिलबालाजी, स्वास्थ्य मंत्री मा. सुब्रमणियन और जिला कलेक्टर को निर्देश दिया है कि बेहोश होकर अस्पताल में भर्ती लोगों को तुरंत इलाज उपलब्ध कराया जाए.
सीएम ने तिरुचिरापल्ली के मंत्री अन्बिल महेश को भी राहत कार्यों में हर संभव मदद करने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने एडीजीपी से भी हालात को नियंत्रित करने के लिए तेजी से कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने जनता से डॉक्टरों और पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील की.
கரூரிலிருந்து வரும் செய்திகள் கவலையளிக்கின்றன.
கூட்ட நெரிசலில் சிக்கி மயக்கமுற்று மருத்துவமனையில் அனுமதிக்கப்பட்டுள்ள பொதுமக்களுக்குத் தேவையான உடனடி சிகிச்சைகளை அளித்திடும்படி,
முன்னாள் அமைச்சர் @V_Senthilbalaji, மாண்புமிகு அமைச்சர் @Subramanian_Ma அவர்களையும் – மாவட்ட…
— M.K.Stalin – தமிழ்நாட்டை தலைகுனிய விடமாட்டேன் (@mkstalin) September 27, 2025
Actor Vijay Rally: विजय की रैलियों में खूब उमड़ रही भीड़
तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) चीफ विजय की नमक्कल और करूर में चुनावी रैलियों के दौरान खूब भीड़ उमड़ी. विजय ने रैलियों के दौरान डीएमके और एआईएडीएमके पर कड़ा हमला बोला. विजय ने साफ कहा कि उनकी पार्टी भाजपा से गठबंधन नहीं करेगी और न ही झूठे वादों का सहारा लेगी. उन्होंने राज्य सरकार पर सड़क, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छ पानी और सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं न देने का आरोप लगाया.
विजय ने कहा कि 2026 का असली मुकाबला डीएमके और टीवीके के बीच होगा, जिसमें जनता की ताकत बनाम भ्रष्ट शासन की लड़ाई होगी. उन्होंने हर शनिवार को राज्यभर के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने की घोषणा की.
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Karur,Tamil Nadu
First Published :
September 27, 2025, 20:34 IST