महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन से पूर्व में किन-किन राष्ट्रपतियों ने की यात्रा, जानें

3 weeks ago

Last Updated:September 26, 2025, 10:02 IST

President Draupadi Murmu News- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा महाराजा एक्‍सप्रेस से मथुरा तक यात्रा करने के बाद यह ट्रेन चर्चा में है. आइए जानते हैं कि पूर्व में किन-किन राष्‍ट्रपतियों ने ट्रेन से सफर किया है?

महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन से पूर्व में किन-किन राष्ट्रपतियों ने की यात्रा, जानेंराष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्‍ली से मथुरा तक ट्रेन से यात्रा की.

Maharaja Express. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाराजा एक्‍सप्रेस से मथुरा तक यात्रा की. भारतीय रेलवे की सबसे शानदार लग्जरी ट्रेन प्रेसिडेंट स्‍पेशल यानी महाराजा एक्सप्रेस है. आमतौर पर राष्‍ट्रपति हवाई सफर करते हैं, लेकिन अपनी सुविधानुसार वे इस शाही ट्रेन से भी कभी कभार सफर करते हैं. जब राष्‍ट्रपति इससे सफर करत हैं तो यह चर्चा में आ जाती है. पूर्व में भी राष्‍ट्रपतियों ने इस ट्रेन से यात्रा की है. आइए जानते हैं कि राष्‍ट्रपतियों ने इस ट्रेन से कहां तक सफर किया है?

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ट्रेन प्रेसीडेंट स्‍पेशल से पहली यात्रा है. हालांकि इससे पूर्व वे जून 2023 में भुवनेश्वर से रायरंगपुर (ओडिशा) तक विशेष ट्रेन से यात्रा की, लेकिन वह महाराजा एक्सप्रेस नहीं थी. प्रेसीडेंट स्‍पेशल सफदरजंग स्‍टेशन से चली थी. ट्रेन में 18 कोच थे, जिनमें 12 महाराजा एक्सप्रेस के लग्जरी कोच शामिल थे.

इससे पहले पूर्व राष्‍ट्रपति रामनाथ कोंविद ने 25 जून 2021 को दिल्‍ली से कानपुर सेंट्रल तक यात्रा की थी. वो उनकी निजी यात्रा थी. 440 किमी. का सफर 7-8 घंटे में पूरा हुआ था. इस यात्रा में पत्नी सविता कोविंद और बेटी के साथ थीं. वे अपने गांव गए थे. सफर के दौरान उन्‍होंने रेलवे कर्मचारियों से मुलाकात की.

15 साल बाद राष्‍ट्रपति की ट्रेन से यात्रा

तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जब ट्रेन से कानपुर तक यात्रा की तो यह किसी राष्‍ट्रपति की 15 साल बाद ट्रेन से यात्रा थी. इससे पहले ट्रेन से 2006 में तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति डा. एपीजे अब्‍दुल कलाम ने दिल्ली से देहरादून तक यात्रा की थी. वे भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में कैडेटों की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए थे. इसके बाद प्रतिभा पाटिल और प्रणव मुखर्जी राष्‍ट्रपति रहे, लेकिन इन लोगों ने प्रेसीडेंट स्‍पेशल से यात्रा नही की. किसी भी राष्‍ट्रपति के रूप में डा. एपीजे अब्‍दुल कलाम की लंबे अंतराल के बाद ट्रेन यात्रा थी.

इन राष्‍ट्रपतियों ने भी की ट्रेन से यात्रा

पूर्व में कुछ राष्‍ट्रपति ने ट्रेन से यात्रा की है लेकिन वो प्रेसीडेंट स्‍पेशल जैसी ट्रेन नहीं थी. देश के पहले डॉ. राजेंद्र प्रसाद अक्सर विशेष ट्रेन से यात्रा करते थे. वो कटिहार,बिहार जाते थे. वहीं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने नई दिल्ली से मद्रास (चेन्नई) तक विशेष ट्रेन से कईं यात्राएं की.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

September 26, 2025, 10:02 IST

homenation

महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन से पूर्व में किन-किन राष्ट्रपतियों ने की यात्रा, जानें

Read Full Article at Source