Last Updated:September 23, 2025, 13:43 IST
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी के इस बयान ने सियासी गलियारों में नया विवाद खड़ा कर दिया है. बीजेपी ने तिवारी के इस बयान को राहुल गांधी से जोड़कर हमला बोला और उन्हें भारतीय राजनीति का 'अल्टीमेट नेपो किड' करार दिया. हालांकि इस पर अब कांग्रेस सांसद ने सफाई दी है.

‘जेनरेशन एक्स, वाई, जेड अब किसी का अधिकार स्वीकार नहीं करती…’ कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी के इस बयान ने सियासी गलियारों में नया विवाद खड़ा कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तिवारी के इस बयान को राहुल गांधी से जोड़कर हमला बोला और उन्हें भारतीय राजनीति का ‘अल्टीमेट नेपो किड’ करार दिया.
दरअसल, मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर भारत के पड़ोसी देशों में सरकार के खिलाफ हुए हालिया विरोध प्रदर्शनों और तख्तापलट का जिक्र किया था. उन्होंने लिखा, ‘श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (जुलाई 2023), बांग्लादेश में शेख हसीना (जुलाई 2024), नेपाल में केपी शर्मा ओली (सितंबर 2025) की सत्ता से विदाई और अब फिलीपींस में फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर के खिलाफ विरोध… इन सबके पीछे एक ही संदेश है कि जनरेशन एक्स, वाई और जेड अब विशेषाधिकार बर्दाश्त नहीं करती.’
बीजेपी का पलटवार
कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और राहुल गांधी को निशाना बनाते हुए कहा, ‘राहुल गांधी भारतीय राजनीति के ‘नेपो किड’ हैं. सिर्फ जनरेशन जेड ही नहीं, बल्कि कांग्रेस के अपने दिग्गज भी अब उनकी पिछड़ी हुई राजनीति से तंग आ चुके हैं. अब बगावत भीतर से ही उठ रही है.’
मनीष तिवारी की सफाई
बीजेपी के हमले के बाद मनीष तिवारी ने पलटवार करते हुए लिखा, ‘काश, कुछ लोग ज़िंदगी में बड़े हो पाते.’ उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके बयान को कांग्रेस या बीजेपी तक सीमित करके देखने की बजाय दक्षिण और पूर्वी एशिया की घटनाओं के व्यापक परिप्रेक्ष्य में समझा जाना चाहिए.
तिवारी ने चेतावनी दी कि इन घटनाओं का भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी असर पड़ सकता है, इसलिए इन्हें सही दृष्टिकोण से समझना और विश्लेषण करना बेहद ज़रूरी है.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 23, 2025, 13:36 IST