मनाली में सैलानियों का सैलाब, 24 घंटे में 50000 टूरिस्ट पहुंचे, 300 जवान तैनात

1 hour ago

Last Updated:December 25, 2025, 14:09 IST

Manali Tourist: हिमाचल प्रदेश के मनाली में क्रिसमस और न्यू ईयर पर 60 से 70 हजार सैलानी पहुंचे. माल रोड पर डीजे, 300 पुलिस जवान तैनात, डीसी कुल्लू तोरूल एस रवीश और एसपी मदनलाल कौशल ने सुरक्षा बढ़ाई. मनाली में हर साल लाखों की संख्या में सैलानी दिसंबर के अंतिम सप्ताह में पहुंचते हैं.

मनाली. हिमाचल प्रदेश के मनाली में सैलानियों का सैलाब आया है. क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए मनाली में करीब 60 से 70 हजार सैलानी पहुंचे हैं.

बीते रोज बुधवार को मनाली में 1500 गाड़ियों की एंट्री हुई. बुधवार शाम को मनाली के मॉल रोड पर पैर रखने की जगह नहीं थी. वहीं, पूरे कुल्लू जिले में 300 पुलिस जवानों की ड्यूटी प्रशासन की तरफ से लगाई गई है. मनाली शहर को 4 सेक्टर में बांटा गया है और यहां पर भी पुलिस की तैनाती की गई है.

घूमने आई युवतियां पूजा, पूनम, रिधिमा और रिधिशा ने कहा कि मनाली में आकर ऐसा लग रहा है कि वह अपने ही घर मे ही हैं. मनाली को क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए काफ़ी अच्छा सजाया गया है और उनके मनोरंजन के लिए म्यूजिक का भी प्रबंध भी यहां पर है.

डीसी कुल्लू तोरूल एस रवीश ने बताया कि मनाली के माल रोड पर डीजे 31 दिसंबर तक चलेगा. घाटी में जश्न में हुड़दंग मचाने वालों पर शिंकजा कसा जाएगा. मालरोड में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। सादी वर्दी में भी पुलिस के लोग मौजूद रहेंगे.

कुल्लू पुलिस ने क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए पुख्ता प्रबंध किए हैं औक कुल्लू, मनाली, मणिकरण और बंजार में 300 अतिरिक्त पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए हैं.

एसपी कुल्लू मदनलाल कौशल ने कहा कि क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए देश भर से सैलानी पहुंच रहे हैं. अतिरिक्त 300 पुलिस और होमगार्ड के जवान लगाए हैं. जगह-जगह पर ट्रैफिक को रेगुलेट करने के लिए पुलिस कांस्टेबल तैनात किए गए हैं.

एसपी ने बताया कि सिविल ड्रेस में भी पुलिस कर्मचारी जगह-जगह पर पर्यटन स्थलों पर ग्रस्त पर तैनात रहेंगे. उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया है कि ट्रैफिक में ओवरटेक ना करें और किसी भी तरह का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

First Published :

December 25, 2025, 14:09 IST

Read Full Article at Source