Last Updated:July 27, 2025, 19:52 IST
Karnataka News: उडुपी के कडियाली श्री महिषमर्दिनी मंदिर में चोरी के इरादे से घुसे युवक को देवी की चेतावनी मिली. एक चोर अचानक बेहोश हो गया, जिससे लोग इसे चमत्कार मानने लगे हैं.

हाइलाइट्स
चोरी की नीयत से मंदिर में घुसे चोरों में एक अचानक बेहोश.श्रद्धालुओं ने इसे देवी महिषमर्दिनी की शक्ति माना.पुलिस जांच में जुटी, मंदिर में भक्ति का माहौल चरम पर.न्यूज18 कन्नड़
उडुपी: देवी के दरबार में कोई छल करे और बच निकले… ऐसा हो सकता है क्या? कर्नाटक के उडुपी में शनिवार तड़के जो हुआ, उसने इस सवाल का जवाब पूरे इलाके को दे दिया. कडियाली श्री महिषमर्दिनी मंदिर में दो चोर चोरी की नीयत से घुसे थे. लेकिन एक ऐसा चमत्कार हुआ कि न केवल उनकी कोशिश नाकाम हुई, बल्कि एक चोर मौके पर ही बेहोश हो गया. अब इस पूरे घटनाक्रम को भक्त देवी महिषमर्दिनी की कृपा मान रहे हैं, और मंदिर में “जय देवी महिषमर्दिनी” के जयकारे गूंज रहे हैं.
यह घटना शनिवार को सुबह करीब 3 बजे की है. जब दो युवक मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे. तभी मंदिर के गार्ड को इसकी आहट लग गई. गार्ड ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया और खुद चोरों को ललकारा. चोरों ने गार्ड को चाकू दिखाकर डराने की कोशिश की, लेकिन इतने में आसपास के लोग भी जाग गए और मंदिर की ओर दौड़ पड़े.
भागने के दौरान चमत्कार! चोर अचानक हुआ बेहोश
सिर्फ कुछ ही सेकंड में पूरी स्थिति बदल गई. जब चोर वहां से भागने लगे, तो उनमें से एक युवक अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. दूसरा चोर अपने साथी को छोड़कर भाग सकता था, लेकिन अचानक हुए इस झटके से वह खुद घबरा गया और वहीं रुक गया. यहां से कहानी सिर्फ एक चोरी की नहीं रही, बल्कि एक चमत्कारी मोड़ ने इसे दैविक घटना बना दिया.
स्थानीय लोगों की मानवता और जागरूकता की मिसाल
मौके पर पहुंचे एक सामाजिक कार्यकर्ता के नेतृत्व में बेहोश युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. स्थानीय लोगों ने न सिर्फ इंसानियत दिखाई, बल्कि दूसरे चोर को उडुपी पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के शुरुआती जांच में दोनों युवकों की पहचान केरल के रहने वाले के रूप में हुई है.
ये देवी का चमत्कार है – श्रद्धालुओं का दावा
इस पूरी घटना को लेकर भक्तों का विश्वास और भी गहरा हो गया है. श्रद्धालुओं का कहना है कि चोर का अचानक बेहोश हो जाना कोई सामान्य बात नहीं, बल्कि महिषमर्दिनी देवी की सीधी चेतावनी थी.
1200 साल पुराना है मंदिर, पहले भी हो चुके हैं ऐसे चमत्कार
कडियाली श्री महिषमर्दिनी मंदिर का इतिहास 1200 से 1500 साल पुराना बताया जाता है. तौलव वंश के राजा रामभोज द्वारा स्थापित इस मंदिर की मूर्तिकला और धार्मिक शक्ति को लेकर स्थानीय लोगों में गहरा विश्वास है. यह मंदिर उडुपी श्रीकृष्ण मठ से भी जुड़ा हुआ है, और परंपरा के अनुसार स्वामीगण पर्याय पीठ पर चढ़ने से पहले देवी के दर्शन करते हैं.
अब पुलिस कर रही पूछताछ, लेकिन मंदिर में भक्तों का उत्साह चरम पर
पुलिस चोरी की नीयत, चोरों के नेटवर्क और घटनास्थल की स्थिति की जांच कर रही है. लेकिन मंदिर में माहौल अद्भुत भक्ति और आस्था से भर गया है. श्रद्धालु मंदिर में जुटकर दीप जलाकर, देवी की आरती कर रहे हैं और एक स्वर में कह रहे हैं, “जो भी बुरे इरादे से आया, देवी ने उसी क्षण सजा दे दी!”
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें