भूपेन हजारिका ने तब पूर्वोत्तर के लिए आवाज उठाई, जब हिंसा चरम पर थी: PM मोदी

2 hours ago

Last Updated:September 14, 2025, 00:00 IST

 PM मोदीभूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि अर्पित करते पीएम नरेंद्र मोदी.

गुवाहाटी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि ‘भारत रत्न’ से अलंकृत भूपेन हजारिका के गीत आज भी भारत को एकजुट करते हैं और लोगों में ऊर्जा का संचार करते हैं. हजारिका के जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनका संगीत ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की अवधारणा को समाहित करता है.

उन्होंने कहा, “आज भूपेन दा भले ही शारीरिक रूप से मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनकी आवाज लोगों को ऊर्जा देती है. उनके गीत भारत को एकता के सूत्र में पिरोते हैं. उनका संगीत ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की अवधारणा को समेटे हुए है. वह भारत की सांस्कृतिक परंपराओं में रचे-बसे थे.”

प्रधानमंत्री ने कहा कि हजारिका ने “उस समय एकजुट पूर्वोत्तर के लिए आवाज उठाई, जब क्षेत्र में हिंसा का दौर चरम पर था.”

मोदी ने कहा कि भूपेन हजारिका को ‘भारत रत्न’ से अंलकृत किया जाना पूरे पूर्वोत्तर के लिए सम्मान की बात है.

उन्होंने कहा, “हजारिका को ‘भारत रत्न’ से अलंकृत किया जाना केवल उनके लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश और खासतौर पर पूर्वोत्तर के लिए सम्मान का विषय है.”

मोदी ने देश के विकास में सांस्कृतिक संपर्क के महत्व पर भी जोर दिया.

उन्होंने कहा, “पूर्वोत्तर की प्रगति के बिना हम देश के विकास की कल्पना नहीं कर सकते. केंद्र सरकार सांस्कृतिक संपर्क पर जोर दे रही है, जिससे पूरा देश पूर्वोत्तर के इतिहास और विरासत से परिचित हो रहा है.”

इस मौके पर मोदी ने महान गायक की जीवनी ‘भारत रत्न भूपेन हजारिका’ का विमोचन किया, जिसे साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता अनुराधा शर्मा पुजारी ने लिखा है. उन्होंने हजारिका की याद में 100 रुपये का विशेष सिक्का भी जारी किया.

मोदी ने असम की अपनी दो दिवसीय यात्रा की शुरुआत संगीत सम्राट को श्रद्धांजलि अर्पित करके की.

उन्होंने कहा, “मैं असम में भूपेन हजारिका के जन्म शताब्दी समारोह का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.”

समारोह की शुरुआत 1,200 कलाकारों की ओर से हजारिका को दी गई 18 मिनट की संगीतमय श्रद्धांजलि के साथ हुई. इसके तहत कलाकारों ने असमिया, बांग्ला, हिंदी और अंग्रेजी में हजारिका के 14 सदाबहार गीतों को प्रस्तुत किया.

समारोह में हजारिका के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई.

राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने ‘मुगा’ गमोसा, पारंपरिक ‘होराई’ और हजारिका का चित्र भेंट करके मोदी का स्वागत किया.

समारोह में मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, असम के मंत्री, भाजपा सांसद, विधायक और सरकारी अधिकारी उपस्थित थे.

हजारिका के बेटे तेज, परिवार के सदस्य और उनसे जुड़े अन्य लोग भी समारोह में शामिल हुए.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Guwahati,Kamrup Metropolitan,Assam

First Published :

September 14, 2025, 00:00 IST

homenation

भूपेन हजारिका ने तब पूर्वोत्तर के लिए आवाज उठाई, जब हिंसा चरम पर थी: PM मोदी

Read Full Article at Source