भारतीय वायु सेना में क्या होता है ग्रुप कैप्टन? जानें रैंक, पावर और सैलरी

9 hours ago

Last Updated:July 17, 2025, 16:00 IST

General Knowledge: इंडियन एयरफोर्स (IAF) में ग्रुप कैप्टन का पद क्या होता है. इसमें नौकरी मिलने के बाद क्या-क्या जिम्मेदारियां और पावर होता है. साथ ही इस पद पर कितनी सैलरी मिलती है.

भारतीय वायु सेना में क्या होता है ग्रुप कैप्टन? जानें रैंक, पावर और सैलरी

General Knowledge: भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन की कितनी होती है सैलरी?

General Knowledge: भारतीय वायु सेना (IAF) में ग्रुप कैप्टन एक अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित पद होता है. यह रैंक विंग कमांडर से ऊंची और एयर कमोडोर से नीची मानी जाती है. थल सेना में इस पद के समकक्ष कर्नल, जबकि नौसेना में कैप्टन का पद होता है. भारतीय वायुसेना के इतिहास में 6 मार्च 1946 एक महत्वपूर्ण दिन रहा, जब सुब्रतो मुखर्जी पहले भारतीय अधिकारी बने जिन्हें कार्यवाहक ग्रुप कैप्टन के रूप में पदोन्नत किया गया. उन्हें वायुसेना मुख्यालय में योजना एवं प्रशिक्षण विभाग की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी. बाद में वे भारतीय वायु सेना के पहले भारतीय प्रमुख भी बने.

ग्रुप कैप्टन मुख्य जिम्मेदारियां और भूमिकाएं

यूनिट्स की कमान संभालना- ग्रुप कैप्टन को अक्सर स्क्वाड्रन (लड़ाकू विमान यूनिट) या हेलीकॉप्टर यूनिट का कमांडर बनाया जाता है. उन्हें यह सुनिश्चित करना होता है कि यूनिट की संचालन क्षमता और तैयारियां उच्च स्तर पर बनी रहें.

वायुसेना स्टेशन के संचालन की जिम्मेदारी- ग्रुप कैप्टन को किसी वायुसेना स्टेशन का चीफ ऑपरेशन ऑफिसर (Chief Operations Officer) भी नियुक्त किया जा सकता है. इसमें उनकी भूमिका रणनीति तैयार करना,  संसाधनों का प्रबंधन करना और स्टेशन के दैनिक कार्यों की निगरानी करना शामिल हैं.

मुख्यालय में सीनियर स्टाफ पद- वायुसेना मुख्यालय या क्षेत्रीय कमानों में ग्रुप कैप्टन को महत्वपूर्ण स्टाफ पदों पर तैनात किया जा सकता है, जैसे योजना और नीति निर्माण, प्रशासनिक कार्य और प्रशिक्षण प्रबंधन.

ऑपरेशनल और उड़ान भूमिका- यदि ग्रुप कैप्टन की पृष्ठभूमि उड़ान की है, तो वे विमान उड़ाने या उड़ान अभियानों की निगरानी जैसे ऑपरेशनल कार्यों में भी शामिल रह सकते हैं.

प्रशिक्षण संस्थानों के प्रमुख- उन्हें प्रशिक्षुओं और युवा अधिकारियों को प्रशिक्षित करने वाले संस्थानों का कमांडेंट भी नियुक्त किया जा सकता है.

ग्रुप कैप्टन वर्दी और प्रतीक

ग्रुप कैप्टन की वर्दी में निम्नलिखित विशेषताएं होती हैं.
चार हल्की नीली धारियां, जो गहरे नीले रंग की पृष्ठभूमि पर होती हैं.
गॉर्जेट पैच, जिसमें सफेद लटों वाली नीली पट्टियां होती हैं.
ट्यूनिक की आस्तीन पर भी चार संकरी पट्टियां होती हैं.

ग्रुप कैप्टन को मिलने वाली सैलरी और भत्ते

ग्रुप कैप्टन की सैलरी पे लेवल 13 के तहत मूल वेतन 1,30,600 रुपये से 2,15,900 प्रति माह और सर्विस सैलरी (MSP) 15,500 रुपये प्रतिमाह होती है. इसके साथ ही उन्हें अन्य सरकारी भत्ते और सुविधाएं भी मिलती हैं.

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...

और पढ़ें

homecareer

भारतीय वायु सेना में क्या होता है ग्रुप कैप्टन? जानें रैंक, पावर और सैलरी

Read Full Article at Source