भारत में IAS अफसर कहते हैं तो नेपाल, पाकिस्तान और बांग्लादेश में क्या?

5 hours ago

Last Updated:September 14, 2025, 09:08 IST

GK, General Knowledge: भारत में आईएएस अफसर का पद बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस सरकारी नौकरी के लिए कठिन परीक्षा में शानदार रैंक हासिल करना जरूरी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेपाल, पाकिस्तान और बांग्लादेश में इसका समकक्ष पद कौन सा है?

भारत में IAS अफसर कहते हैं तो नेपाल, पाकिस्तान और बांग्लादेश में क्या?General Knowledge: पड़ोसी देशों में भी सिविल सेवा का काफी महत्व है

नई दिल्ली (GK, General Knowledge). भारत में आईएएस अफसर बनना किसी सपने जैसा है. व्यवस्था, शक्ति और जिम्मेदारी- आईएएस अधिकारी में ये खास गुण होना जरूरी है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भारत के बाहर- हमारे पड़ोसी देशों में इस तरह का प्रशासनिक पद क्या कहलाता है? चयन प्रक्रिया कैसी होती है, सैलरी कितनी होती है और उनकी जिम्मेदारियां कितनी व्यापक होती हैं? ये अधिकारी राज्य-नीति लागू करने, जिलों का प्रबंधन करने, सरकारी योजनाएं लागू करवाने और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करते हैं.

भारत में यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 3 चरणों (प्रीलिम्स, मेंस, इंटरव्यू) में होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे पड़ोसी देशों में ऐसी परीक्षा किस तरह होती है और उनका सिविल सेवा तंत्र कैसा है? उदाहरण के लिए, पाकिस्तान में ‘CSS परीक्षा’ होती है, बांग्लादेश में ‘BCS परीक्षा’ और नेपाल में ‘NAS/PSC की परीक्षा.’ ये सभी भारत की सीएसई जैसी होती हैं, लेकिन स्थानीय जरूरतों के अनुसार इनमें बदलाव होते हैं. इन परीक्षाओं के जरिये चुने गए अधिकारी सरकारी प्रशासन में केंद्रीय और प्रादेशिक स्तरों पर अहम भूमिका निभाते हैं.

पड़ोसी देशों में आईएएस अधिकारी के समकक्ष कौन है?

नेपाल, पाकिस्तान और बांग्लादेश भारत के पड़ोसी देश हैं. इन देशों में आईएएस अधिकारी का नाम और ढांचा अलग है, लेकिन इनकी जिम्मेदारियां भारत के आईएएस अफसर जैसी ही हैं: प्रशासन, नीति लागू करना, जिलों और राज्यों का संचालन, सरकारी योजनाएं, कानून-व्यवस्था की देखभाल आदि. भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल.. सभी देशों में प्रतियोगी परीक्षा और इंटरव्यू से चयन होता है.

कहां के अफसर को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी? 

सैलरी की तुलना करें तो भारत में बेसिक और भत्तों सहित शुरुआती वेतन अच्छा होता है. पाकिस्तान और बांग्लादेश में शुरुआत कम वेतन से होती है, लेकिन स्थानीय भत्ते, क्षेत्रीय कोटा और वरिष्ठता के साथ आगे अच्छी सैलरी मिल सकती है. नेपाल में भी शुरुआत औसत-से-ऊंचे स्तर की होती है. पद का महत्व सभी जगह बहुत ज्यादा है. ये अधिकारी जनता की नजर में काफी सम्मानित होते हैं, सरकार की रीढ़ होते हैं और प्राइवेट सेक्टर की तुलना में सत्ता, निर्णय क्षमता और सार्वजनिक जिम्मेदारी अधिक होती है.

Civil Services in Neighboring Countries: भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल में सिविल सेवा का सर्वोच्च पद

देशपद/नाम (IAS जैसा)चयन प्रक्रियासैलरी और सुविधाएंपद का महत्व और जिम्मेदारियां
भारतआईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा)UPSC सिविल सेवा परीक्षा: प्रीलिम्स, मेंस, इंटरव्यूशुरुआती बेसिक पे लगभग ₹56,100 प्रति माह (Pay Level-10). इसके साथ DA, HRA, अन्य भत्ते भी. उच्च स्तर पर पे करीब ₹2,50,000 या उससे अधिक हो सकती है.जिले का प्रबंधन, राज्य सचिवालय या केंद्र में सचिव या सचिव-समान पद; नीतियां लागू करना, कानून व्यवस्था देखना, सार्वजनिक हित के कार्यों का संचालन. बहुत प्रभावशाली पद, सामाजिक और प्रशासनिक शक्ति.
पाकिस्तानपीएएस (पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा)CSS (सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेस) परीक्षा. लिखित, इंटरव्यू, अन्य परीक्षण.PAS अधिकारी की प्रारंभिक सैलरी लगभग PKR 50,000-80,000 प्रति माह हो सकती है (पोस्टिंग, फ्लैग, प्रांत आदि के अनुसार अलग). वरिष्ठ स्तर पर यह सैलरी PKR 150,000-300,000 से अधिक हो सकती है. साथ में सरकारी आवास, वाहन, यात्रा, स्वास्थ्य सुविधाएं आदि.पाकिस्तान में PAS अधिकारी जिलों (Commissioner, Deputy Commissioner) और मंत्रालयों में महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर रहते हैं. सरकार की नीतियों और कानून-व्यवस्था का कार्यान्वयन, प्रांतीय प्रशासन के अधिकारी, डर-रहित सार्वजनिक सेवा सुनिश्चित करना. बहुत प्रभावशाली पद.
बांग्लादेशबीसीएस (बांग्लादेश सिविल सेवा)BPSC की BCS परीक्षा: प्रीलिम्स, लिखित, वाइवा या इंटरव्यू, मेडिकल और अन्य वेरिफिकेशननए BCS (General Admin या Admin Cadre) अधिकारी की बेसिक सैलरी लगभग Tk 22,000 (बांग्लादेश टका) है. ढाका शहर में हाउस रेंट अलाउंस आदि सहित कुल लगभग Tk 33,000-35,000+ हो सकती है.BCS प्रशासनिक अधिकारी सरकारी योजनाएं लागू करते हैं, जिलों/धाराओं/सरकार के काम-काज संभालते हैं. कानून-व्यवस्था, कर प्रशासन, सार्वजनिक नीति, प्रभागीय विकास आदि में भूमिका होती है. पद बहुत प्रतिष्ठित है.
नेपालएनएएस (नेपाल प्रशासनिक सेवा)/ सार्वजनिक सेवा आयोग से प्रशासनिक अधिकारीPSC/लोक सेवा आयोग द्वारा लिखित परीक्षा, इंटरव्यू आदि.शुरुआती सैलरी लगभग NPR 45,000 प्रति माह होती है; प्रमोशन और वरिष्ठता के साथ यह सैलरी NPR 100,000 तक पहुंच सकती है. इसके साथ सरकारी आवास, वाहन, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा आदि.यहां अधिकारी जिला प्रशासन, राज्य/प्रादेशिक मंत्रालयों और नीति-क्रियान्वयन विभागों में काम करते हैं. विकास योजनाएं, कानून-व्यवस्था, आपदा प्रबंधन, जनसेवा आदि का समन्वय इनकी जिम्मेदारी है.

Deepali Porwal

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...

और पढ़ें

First Published :

September 14, 2025, 09:08 IST

homecareer

भारत में IAS अफसर कहते हैं तो नेपाल, पाकिस्तान और बांग्लादेश में क्या?

Read Full Article at Source