Donald Trump on Pahalgam Terror Attack: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है और इसे एक 'बुरा हमला' बताया है. रोम जाते समय एयरफोर्स वन विमान में एक सवाल के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा तनाव रहा है और दोनों देश इसे आपस में ही सुलझा लेंगे. बता दें कि 22 अप्रैल को हुए इस हमले में आतंकियों ने 26 लोगों को मार दिया था.
मैं भारत-पाकिस्तान के बहुत करीब...
एएनआई ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के हवाले से कहा, 'मैं भारत के बहुत करीब हूं और मैं पाकिस्तान के भी बहुत करीब हूं. कश्मीर में वे एक हजार साल से लड़ रहे हैं. कश्मीर एक हजार साल से चल रहा है, शायद उससे भी ज्यादा समय से. वह एक बुरा हमला था.' उन्होंने आगे कहा, 'उस सीमा पर 1500 सालों से तनाव है. यह हमेशा से ऐसा ही रहा है, लेकिन मुझे यकीन है कि वे किसी न किसी तरह से इसका हल निकाल लेंगे. मैं दोनों नेताओं को जानता हूं. पाकिस्तान और भारत के बीच बहुत तनाव है, लेकिन हमेशा से रहा है.'