Live now
Last Updated:August 06, 2025, 20:30 IST
Trump Tariff News LIVE: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% एडिशनल टैरिफ लगाने के एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन कर दिए हैं. यानी, अब भारत से 25%+25% टैरिफ वसूला जाएगा.

Trump Tariff News: ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने का आदेश दिया.
Trump Tariffs Live Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर बड़ा आर्थिक हमला किया है. उन्होंने भारत से आयात होने वाले सामानों पर कुल 50% टैरिफ (import duty) लगाने का एलान किया है. ये फैसला भारत के रूस से लगातार तेल खरीदने के चलते लिया गया है. ट्रंप ने बुधवार को एक Executive Order साइन किया, जिसके तहत भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले उत्पादों पर अतिरिक्त 25% आयात शुल्क लगाया जाएगा. ये शुल्क पहले से मौजूद 25% ड्यूटी के अलावा होगा. नई टैरिफ व्यवस्था 21 दिन बाद लागू होगी. यानी 12:01 am EDT से, अमेरिकी सीमा पर आने वाले भारतीय सामान पर कुल 50% टैक्स लगेगा.
किन सामानों पर लागू होगा नया टैक्स?
ये टैरिफ सभी आयातित भारतीय वस्तुओं पर लागू होगा, सिवाय उन वस्तुओं के जो पहले से सेक्टर-वाइज टैरिफ से कवर हैं – जैसे स्टील, एल्युमिनियम और दवाइयां.
ट्रंप के आदेश में दो महत्वपूर्ण छूट भी दी गई हैं:
ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप ने अपने आदेश में कहा, ‘मुझे वरिष्ठ अधिकारियों से नई जानकारियां मिली हैं, जिनमें रूस के यूक्रेन युद्ध में भूमिका शामिल है. इसके आधार पर मैंने पाया है कि रूस की नीतियां अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के लिए असामान्य और गंभीर खतरा बनी हुई हैं.’ ट्रंप पहले भी कह चुके हैं कि भारत जैसे देश अगर रूस से सस्ता तेल खरीदते हैं, तो इससे अमेरिका की रणनीति कमजोर होती है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 06, 2025, 20:30 IST