India Nuclear Missile: भारत के पास कई शक्तिशाली मिसाइलें हैं जो रणनीतिक और सामरिक दृष्टिकोण से देश के डिफेंस सिस्टम का अहम हिस्सा हैं. इनमें से कुछ मिसाइलें ऐसी हैं जिनकी मारक क्षमता इतनी अधिक है कि पूरा पाकिस्तान उनकी जद में आता है.
News18 हिंदी Last Updated :May 2, 2025, 05:01 ISTRakesh Ranjan Kumar
01

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत के सख्त रवैये से पाकिस्तान में डर का माहौल है. उसे लग रहा है कि भारत की तरफ से मिलिट्री अटैक किया जा सकता है. इतना ही नहीं, उनके आलाकमान की नींद इस बात से भी उड़ी हुई है कि भारत के पास एक या दो नहीं, बल्कि ऐसे कई मिसाइल हैं, जो पूरे पाकिस्तान को पलभर में मिट्टी बना सकता है.
02

अग्नि-V मिसाइल की रेंज 5,000 से 5,500 किमी तक है. यह एक तरह का इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है, जो परमाणु हथियारों से लैस हो सकता है. अग्नि-5 मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि पूरे पाकिस्तान के साथ-साथ चीन और यूरोप के कुछ हिस्से भी इसकी जद में आते हैं. इसे रोड मोबाइल लॉन्चर के जरिए भी फायर किया जा सकता है.
03

अग्नि-IV मिसाइल की रेंज लगभग 4,000 किमी है. यह भी इंटरमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल (IRBM) है, जो परमाणु हथियारों से हमला करने की ताकत रखती है. यह मिसाइल पाकिस्तान के किसी भी कोने को आसानी से निशाना बना सकती है. अग्नि-IV मिसाइल काफी हाई और एडवांस सिस्टम से लैस है.
04

अग्नि-III मिसाइल की रेंज लगभग 3,000 से 3,500 किमी है, जबकि इसकी पेलोड क्षमता लगभग 1.5 टन (परमाणु या पारंपरिक हथियार) की है. अग्नि-III मिसाइल को रोड या रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर से आसानी से फायर किया जा सकता है. यह इनर्शियल नेविगेशन + जीपीएस से चलती है, जिससे दुश्मनों को मिटाने की इसकी शक्ति अचूक है. यह मिसाइल पाकिस्तान के साथ-साथ चीन के प्रमुख शहरों तक भी पहुंच सकती है. इसकी लॉन्चिंग की तैयारी में बेहद कम वक्त लगता है.
05

अग्नि-2 (Agni-II) भारत की एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (MRBM) है, जिसे परमाणु हथियार ले जाने और दुश्मन के रणनीतिक ठिकानों को नष्ट करने के मकसद से विकसित किया गया है. यह भारत की अग्नि मिसाइल सीरीज की दूसरी मिसाइल है, और इसकी तैनाती से भारत को अपने पड़ोसी देशों जैसे पाकिस्तान और चीन के खिलाफ रणनीतिक बढ़त मिली है. इसकी रेंज लगभग 2,000 से 2,500 किलोमीटर है. इसकी पेलोड क्षमता लगभग 1,000 किलोग्राम (परमाणु या पारंपरिक हथियार) है.
06

ब्रह्मोस मिसाइल की रेंज वैसे तो 400 से 800 किमी है, लेकिन इसके नए एडिशन में रेंज बढ़कर 1500 किमी तक हो गई है. यह एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है. ब्रह्मोस मिसाइल की खासियत यह है कि ये दुनिया की सबसे तेज़ क्रूज मिसाइल है और इसकी स्पीड मैक 2.8 से 3.0 है. इसके मल्टी-प्लेटफॉर्म, जैसे जमीन, समंदर और हवा वर्ज़न लॉन्च किए जा चुके हैं, जिससे इसे कहीं से भी आसानी से दुश्मनों पर टारगेट किया जा सकता है.