Last Updated:December 15, 2025, 18:56 IST
युवती के पिता ने बेंगलुरु होटल मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. (सांकेतिक तस्वीर)बेंगलुरु. कर्नाटक में बेंगलुरु शहर के ब्रुकफील्ड इलाके में रविवार देर रात एक होटल में हुई घटना ने सनसनी फैला दी. यहां एक 21 वर्षीय युवती होटल की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि यह हादसा पुलिस के होटल पहुंचने के कुछ ही देर बाद हुआ. जानकारी के अनुसार, युवती अपने सात दोस्तों के साथ सी एस्टा लॉज (Sea Esta Lodge) में पार्टी करने गई थी.
ग्रुप ने होटल में तीन कमरे बुक किए थे और और वे रात करीब 1 बजे से सुबह लगभग 5 बजे तक पार्टी कर रहे थे. देर रात तक तेज आवाज में संगीत बज रहा था. शोर-शराबे से परेशान होकर आसपास के लोगों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और युवाओं को चेतावनी दी कि उनका व्यवहार स्थानीय लोगों को परेशान कर रहा है.
इसी दौरान पुलिस द्वारा पैसे मांगने के आरोप भी सामने आए हैं, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. पुलिस के जाने के बाद युवती कथित तौर पर घबरा गई. उसने बालकनी से लगे ड्रेनेज पाइप के सहारे नीचे उतरने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने पर वह नीचे गिर गई. घटना के बाद दोस्तों ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
युवती के पिता की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने सी एस्टा लॉज के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एनडीटीवी में प्रकाशित खबर के मुताबिक, शिकायत में लॉज मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है, जिसमें कहा गया है कि बालकनी में सुरक्षा के सही इंतज़ाम नहीं थे. परिवार ने होटल स्टाफ, दोस्तों और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से पूछताछ की मांग की है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच जारी है और घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
Bengaluru,Bengaluru,Karnataka
First Published :
December 15, 2025, 18:56 IST

2 hours ago
