भरी सभा में एक महिला के छुए पैर...शपथ से पहले CJI गवई ने किसका लिया आशीर्वाद

4 hours ago

Last Updated:May 14, 2025, 10:44 IST

CJI BR Gavai News: सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस बीआर गवई ने राष्ट्रपति भवन में शपथ ली. शपथ से पहले उन्होंने अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

भरी सभा में एक महिला के छुए पैर...शपथ से पहले CJI गवई ने किसका लिया आशीर्वाद

जस्टिस बीआर गवई ने CJI के रूप में शपथ ली

हाइलाइट्स

सीजेआई बीआर गवई ने शपथ से पहले मां का आशीर्वाद लिया.बीआर गवई सुप्रीम कोर्ट के 52वें चीफ जस्टिस बने.बीआर गवई के पिता आर. एस गवई पूर्व राज्यपाल थे.

CJI BR Gavai News: सुप्रीम कोर्ट को नया चीफ जस्टिस मिल गया. जी हां, जस्टिस बीआर गवई ने सीजेआई के रूप में आज शपथ ले ली. राष्ट्रपति भवन में बुधवार को शपथ समारोह हुआ. इस दौरान बीआर गवई ने एक ऐसा काम किया, जिस पर सबकी नजर टिक गई. वह शपथ लेने से पहले पहली पंक्ति में बैठे गणमान्य लोगों से मिले. उन्होंने रामनाथ कोविंद, संजीव खन्ना और जगदीप धनखड़ समेत कई लोगों का जोड़कर अभिवादन किया. इस दौरान उन्होंने एक महिला के पैर छुए. अब लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर वह महिला कौन है?

दरअसल, जस्टिस बीआर गवई सीजेआई के रूप में शपथ लेने को तैयार थे. वह शपथ से पहले पहली पंक्ति में बैठे लोगों से मिलने गए. उसी पंक्ती में उनका परिवार भी था. सबको वह हाथ जोड़ रहे थे. मगर उसी कतार में एक महिला खड़ी हुई. उन्हें देखते ही सीजेआई बीआर गवई झुके और उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया. वह महिला भी सीजेआई बीआर गवई को आशीर्वाद देती दिखी. वह महिला कोई और नहीं, बल्कि सीजेआई बीआर गवई की मां थीं.

मां का लिया आशीर्वाद
जी हां, शपथ लेने से पहले जस्टिस बीआर गवई अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से भी मिले. इसी दौरान उनकी मां भी थीं. जस्टिस बीआर गवई ने उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद वह सीजेआई के रूप में शपथ लेने चले गए. सीजेआई बीआर गवई सुप्रीम कोर्ट के 52वें चीफ जस्टिस हो गए हैं. इनसे पहले सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना थे.

CJI BR Gavai

बीआर गवई ने मां का आशीर्वाद लिया.

कौन हैं सीजेआई बीआर गवई
सीजेआई बीआर गवई का पूरा नाम भूषण रामकृष्ण गवई है. उनकी माता का नाम कमलताई गवई है. उनके पिता का नाम आरएस गवई है. वह मूलरूप से महाराष्ट्र के अमरावती जिला निवासी न्यायमूर्ति गवई के थे. बीआर गवई के पिता दिवंगत आर. एस गवई बिहार, केरल और सिक्किम के पूर्व राज्यपाल रह चुके हैं और वह ‘रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया’ के नेता भी थे.

बेटे के शपथ से पहले क्या बोलीं मां
जस्टिस बीआर गवई की मां कमलताई गवई ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में भरोसा जताया कि उनका बेटा अपने नए पद के साथ पूरा न्याय करेगा. उन्होंने कहा, ‘एक मां के रूप में मैं चाहती थी और उम्मीद करती थी कि मेरे बच्चे अपने पिता के पदचिह्नों पर चलकर समाज की सेवा करें, लोगों को सम्मान दें और उनकी हैसियत की परवाह किए बिना उन्हें न्याय दें. यह सभी के लिए बहुत खुशी का क्षण है. वह (जस्टिस भूषण गवई) बहुत छोटी उम्र से ही कठिन परिस्थितियों में और कई समस्याओं को पार करते हुए इतने ऊंचे पद पर पहुंचे हैं.’ जस्टिस बीआर गवई ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अमरावती के एक साधारण स्थानीय स्कूल से की.

authorimg

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

homenation

भरी सभा में एक महिला के छुए पैर...शपथ से पहले CJI गवई ने किसका लिया आशीर्वाद

Read Full Article at Source